बंगाल की खाड़ी से आए वेदर सिस्टम से दक्षिणी राजस्थान के कई जिलों में रिकोर्ड तोड बारिश होने से माही डेम सहित कई डैम के गेट खोल दिए गए हैं। भारी बारिश के कारण कई जगहों का आपस में सम्पर्क टूट गया तो कई जगहों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सलूंबर जिले में जिला कलेक्टर ने स्कूलों में आज विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर रखा है जिससे स्कूल बंद है।
इधर उदयपुर में भी शहर सहित पूरे जिले में रविवार को शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को दोपहर तक हुई बारिश के बाद शहर में बारिश के थमने से लोगों ने राहत की सांस ली। खासकर सोमवार को सुबह |ऑफिस जाने वाले लोगों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई और तापमान नीचे आ गया। उदयपुर का अधिकतम तापमान 24 एवं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।
उदयपुर जिले में पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा बारिश गोगुंदा में दर्ज की गई। गोगुदा में कुल पांच इंच बारिश हुई। इसके अलावा केसरियाजी में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं सलूंबर में 4 इंच, केजड़ व जयसमंद में 3-3 इंच बारिश दर्ज की गई। झाडोल और उसके आसपास के क्षेत्र में तीन दिन से लगातार बारिश का दौर जारी रहने से सभी नदी नाले उफान पर हैं। कैचमैंट एरिया में लगातार पानी की आवक के चलते मानसी वाकल बांध फिर से लबालब हो गया।
इसके बाद अधिकारियों ने गेट खोलने का निर्णय करते हुए मानसी वाकल बांध का एक गेट दो इंच खोल दिया ,इससे पहले निचले इलाकों को सायरन बजा कर बहाव क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी भी दी। मानसी वाकल का पानी सीसारमा होते हुए पिछोला पहुंचा। इसके बाद स्वरूपसागर ओवरफ्लो हो गया।