उदयपुर में शीत लहर चलने के बाद खासकर सुबह और शाम को ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में छोटे बच्चे और बुजुर्गो को इस सर्दी से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसे में उदयपुर जिला कलेक्टर ने शीत लहर के बढ़ते प्रकोप की वजह से मंगलवार को आदेश जारी करते हुए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी करते हुए 15 जनवरी से 18 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 10 बज से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है। पोसवाल ने यह आदेश सर्दी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया हैं।

आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी नियमानुसार कार्यवाही
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट किया कि यह आदेश जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए है। इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल के खिलाफ जिला कलेक्टर ने नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है।
शिक्षा मंत्री ने कहा था, जिला कलेक्टर अपने अनुसार सर्दी की कर सकते है छुट्टिया
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिनों पहले कहा कि प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को यह पॉवर दे दिए गए है कि वे अपने जिले में पड़ने वाली सर्दी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टिया बढ़ा सकते है। जिला कलेक्टर्स इसके लिए शिक्षा विभाग को सूचित करेंगे। जिला कलेक्टर्स ने शिक्षा विभाग की बात को मानने के साथ कहा कि उदयुपर जिले में इन दिनों तेज सर्दी पड़ने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।