उदयपुर शहर से सटे देबारी ग्राम पंचायत में बहु प्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकास की नींव बुधवार को रख दी गई। करीब एक करोड़ लागत से चरणबद्ध रूप से यहां विभीन्न खेल मैदान, पैवेलियन, स्वागत द्वार का निर्माण होगा।
बुधवार को हिंदुस्थान जिंक देबारी के यूनिट हेड और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानस त्यागी ने भूमि पुजन किया। इस दौरान सरपंच उंकारी बाई गमेती, उप सरपंच चन्दन सिंह देवड़ा, जिंक सीएसआर हेड अरुणा चीता, सीएसओ मेजर रविराज शर्मा,पीईईओ दिलीप जैन, कल्पना खत्री,समाजसेवी पुरन गमेती, दौलत सिंह, नारायण सिंह, इन्द्रलाल सुथार, समेत कई गणमान्य नागरिक मोजूद रहें। मुख्य अतिथि त्यागि ने इस मौके पर कहा की देबारी में यह खेल मैदान आसपास की कई पंचायतों के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
युवाओं का 25वर्षो से संघर्ष
उप सरपंच देवडा ने बताया की इस खेल मैदान विकास के लिए स्थानीय युवा और खिलाड़ी 25सालों से संघर्ष कर रहे
थे। अब जाकर यह सपना साकार हों रहा है। हाइवे से सटी जमीन होने से यहां पर प्रशासन की मदद से कई अतिक्रमण हटाए गए और खेल मैदान बनाने का रास्ता खुला।
ऐसा होगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
मौजूदा खेल मैदान की करीब छः बीघा जमीन पर रनिंग ट्रेक, ओपन और कवर्ड पैवेलियन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो , बॉस्केट बाल, टेनिस कोर्ट, क्रिकेट, स्वागत द्वार, आउटर सड़के,टॉयलेट चरणबद्ध तरीके से बनेंगे।