– आरोपियों से एक टोपीदार बन्दुक, एक पिस्टल, 2 देशी कटटे, 5 जिन्दा कारतुस एवं 2 वायरलेस सेट जब्त

उदयपुर। जिले की स्पेशल टीम और कोटडा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों में हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी भी शामिल है पुलिस टीम ने बदमाशों से एक टोपीदार बन्दुक, एक पिस्टल, 2 देशी कटटे, 5 जिन्दा कारतुस एवं 2 वायरलेस सेट भी जब्त किए है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने लूट, चोरियों व अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कोटडा में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।
इस पर स्पेशल टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्नू व कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह चम्पावत के नेतृत्व एएसआई इन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल करतार सिंह, जगदीश चन्द, भंवर लाल, हितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्र कुमार, कमलेश जाखड, कृष्ण कुमार, अर्जुनराम, भानु प्रकाश, नरेश, महेन्द्र, उत्तपल, विक्रम सिंह की टीम ने कोटड़ा के निचली सुबरी रोड के पास सुनसान जगह पर बिना नम्बरी थार जीप में हिस्ट्रीशीटर चेतन कुमार उर्फ शैतान सिंह पुत्र वख्तराम बुम्बडीया निवासी कुकावास माण्डवा, मोहिनुदिन शेख उर्फ बाबु पुत्र शरीफुदीन शेख निवासी मोहल्ला शीतला माता कोटडा, सोहेफ उर्फ कालु पुत्र ईकबाल हुसैन निवासी आरोमा स्कुल के पास कोटडा, रवी कुमार उर्फ रवी पुत्र मणीया बुम्बडीया निवासी कुकावास कोटडा, श्रवण लौहार उर्फ निमार भाई पुत्र भंवरलाल लौहार निवासी कोटडा को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने एक टोपीदार बन्दुक, एक पिस्टल, 2 देशी कटटा, एक 12 बोर देशी कटटा, 5 जिन्दा कारतुस एवं 2 वायरलेस सेट बरामद किया है। चेतन कुमार हार्डकोर अपराधी है। यह सिरोही के आबुरोड, सदर थाने के अपहरण व लूट के प्रकरण में वांछित चल रहा हैं। डुंगरपुर के बिछीवाडा थाने एवं गुजरात के खैरोज थाने में लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, डकैती के 4 प्रकरणों में वर्ष 2022 से तथा पोशीना थाने के लूट व डकैती के 2 प्रकरणों में वांछित चल रहा हैं।
घर में घुसकर परिवार से मारपीट कर किया घायल
उदयपुर। पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर कुछ बदमाशों ने एक परिवार के साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लीला पत्नी हांजाराम मीणा निवासी भूततलाई भूधर ऋषभदेव ने रिपोर्ट दी कि 14 जनवरी दोपहर 1.30 बजे के मेरे पति हांजाराम, पुत्र आशीष व विकास एवं मेरे ससुर शंकर घर में बैठे थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर हाथ में लट्ठ व अन्य हथियार लेकर जबरन घर में प्रवेश कर दिनेश का लडका करूण उर्फ करण, निलेश तथा उसके परिवार का अमृतलाल ने मेरे परिवार को बुरी तरह से मारने लगे। मेरे पति हांजाराम के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिन्हे उदयपुर रैफर किया है। आशीष को हाथ, पैर, सिर पर चोंटे आई है। विकास को पीठ पर गंभीर चोंट आई है। मेरे ससुर शंकर ने बीच बचाव किया तो सभी ने गला दबाकर मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर आस-पास के लोगों को आता देखकर सभी वहाँ से भाग गए। रिपोर्ट पर ऋषभदेव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
उदयपुर। घर से खेत पर सिंचाई करने जा रहे एक किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणलाल जाट पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी तारावट ने रिपोर्ट दी कि मेरे अंकल रोशन पुत्र सूूरजमल जाट निवासी तारावट जो 14 जनवरी को दोपहर को घर से निकले जो कि गाँव राहमी में उनके ससुराल मे गेहूँ साझेदारी में बोया उनकी पिलाई के लिए स्कूटी से जा रहे थे तो विजयपुरा गाँव से आगे रेलवे अण्डर ब्रिज के आप-पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे स्कूटी अनबैलेस हुई और वो गिर गए, जिस मे उनके सिर मे गंभीर चोट आई तो राहगीरों ने उनको वल्लभनगर हॉस्पीटल तक एम्बुलेंस से पहुँचाया गया, जहाँ से डाक्टर साहब ने उदयपुर रैफर कर दिया, जहां पर मौत हो गई। रिपोर्ट पर वल्लभनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बीमार महिला से लौट रहे मां-बेटे से मारपीट
उदयपुर। बीमार महिला से मिलकर लौट रहे एक मां-बेटेे के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैरूसिंह पुत्र नगसिंह निवासी पालवास आम्बा का कुंआ मावली ने रिपोर्ट दी कि मेरे पडोस में सुरेश कुंवर पत्नी हमेर सिंह बीमार होने से मैं तथा मेरी माँ रूपा कुंवर दानों उनके बुलाने से मिलने के लिए उनके घर गए थे। वहाँ मिलकर वापस हम दोनो मेरे घर आने के लिए रवाना हुए। हम दोनो सुरेश कुंवर के मकान के बाहर रास्ते में जा रहे थे इतने में भंवरसिंह पुत्र हीरसिंह व जीवनसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी पालवास आम्बा का कुंआ एकदम वहाँ आए तथा दोनो ने मेरे साथ गाली गलोच कर दी तथा कहने लगे कि तुम मेरे भाई के घर क्यों आए हो। यह कहकर जीवनसिंह ने मेरे पत्थर मारा जो मेरे बाएँ हाथ के लगा, फिर दोनो ने मेरे साथ मारपीट करने लगे और मारपीट कर नीचे धक्का देकर गिरा दिया। जिससे कांटो और लकडियाँ जो जमीन पर पडी थी उससे मेरे चोटे आई मैं भागने लगा तो इन दोनो ने मुझे भागने से आडे फिर रोक दिया। उसने शोर मचाया तो मेरी माँ रूपा कुंवर व भाई अभयसिंह व पत्नी संतोष कुंवर व सीमा कुंवर दौडकर आए तथा बीच-बचाव कर मुझे छुड़ाया। इन लोगों ने मेरी माँ के साथ भी धक्का-मुक्की की। मारपीट से मेरे हाथ मुंह तथा पीट पर काफी चोटे आई है। रिपोर्ट पर मावली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट कर युवक से फोन छीना
उदयपुर। बस का इंतजार कर रहे एक युवक से मारपीट कर युवक मोबाईल छीनकर ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रवण पुत्र अमरा पारगी निवासी पालावाडा बाघपुरा ने रिपोर्ट दी कि 14 जनवरी को 12- 12.30 बजे पालियाखेडा बस स्टेण्ड पर उदयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था कि एक बाईक पर तीन लडके आए उसमें से एक का नाम राजू पुत्र भीमराज डामोर, लोकेश पुत्र भीमराज डामोर एंव सुरेश पुत्र भीमराज ने मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाईल छीन कर ले गए। लोगो के साथ अन्य लडके भी थे सब ने मिलकर मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाईल छीन लिया। रिपोर्ट पर बाघपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
36 पुलिस निरीक्षकों को उदयपुर रेंज में विभिन्न जिलों में भेजा
उदयपुर। उदयपुर रेंज आईजी ने विभिन्न रेंजों से स्थानान्तरण होकर आए पुलिस निरीक्षकों को रेंज में विभिन्न जिलों में भेजा है। अन्य रेंजों से 23 पुलिस निरीक्षक उदयपुर रेंज में आए है और 13 पुलिस निरीक्षक उदयपुर रेंज में ही पदस्थित थे, जिनके जिले बदले है।
जानकारी के अनुसार आईजी ने विभिन्न रेंजों से आए हुकुमसिंह को उदयपुर, राजेन्द्र सिंह चारण को उदयपुर, अशोक कुमार को उदयपुर, मुकेश कुमार मेघवाल को उदयपुर, कविता पूनिया को उदयपुर, भँवरलाल मीणा को उदयपुर, रविन्द्र चारण को उदयपुर, शब्बीर खां को उदयपुर, संजीव स्वामी को उदयपुर, प्रदीप बिठू को उदयपुर, दलपत सिंह को उदयपुर, सुनील शर्मा को उदयपुर, देवेेन्द्र सिंह को उदयपुर, रूपसिंह जाटव को उदयपुर, शिवलाल को चित्तौड़, शिवराम गुर्जर को चित्तौड़, दुर्गाप्रसाद दाधीच चित्तौड़, भवानी सिंह चौहान को चित्तौड़, अशोक चौधरी को चित्तौड़, चंपालाल को चित्तौड़, हरिश राठौड़ को चित्तौड़, लक्ष्मीचंद वर्मा को चित्तौड़, चन्द्रज्योति शर्मा को चित्तौड़, छुट्टनलाल मीणा को चित्तौड़, निरजंन प्रताप सिंह को चित्तौड़, राजेश खटाना को चित्तौड़, मनीष वैष्णव को चित्तौड़, दयालाल चौहान को राजसमंद, भँवरलाल कुमावत को राजसमंद, जसवंत सिंह राजपुरोहित को राजसमंद, सरोज बैरवा को राजसमंद,सवाई सिंह को राजसमंद, हंसाराम को राजसमंद, मोहन सिंह को राजसमंद, हिमांशु सिंह राजावत को राजसमंद औरी वीना लोठ को सलूम्बर लगाया है।