झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यापारिक समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर की गई छापेमारी में अब तक 200 करोड रुपए से अधिक केश बरामद होने के चलते शनिवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान श्रीमाली ने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के यहां से इतना कैश मिल रहा हैं जिससे गिनते हुए मशीने तक खराब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस रेड में देश में कानूनी तरीके से जब्त की जाने वाली सबसे बड़ी नकदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अगर एक कांग्रेस के सांसद के पास 200 करोड़ से ज्यादा कैश मिल सकता हैं तो बाकी कांग्रेस के सांसदों के पास कितनी नकदी होगी, इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार हैं जहां कांग्रेस का जन प्रतिनिधि होगा वहां इस बात की गारंटी है कि वहां भ्रष्टाचार जरूर होगा। भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाड़ी कमाई का है जिससे कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ शहर और ग्रामीण विधायक भी मौजूद रहे।