सीमाज्ञान के पटवारी ने मांगी थी रिश्वत
राजसमंद। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कुंभलगढ क्षेत्र में रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 6 रूपए की रिश्वत के साथ पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। एसीबी की टीम ने परिवादी की शिकायत के बाद कार्यवाही को अंजाम दिया।
राजसमंद जिले के एसीबी निरीक्षक मंशाराम ने बताया कि परिवादी ने कार्यालय में उपस्थित होकर पटवारी अशोक कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि पटवारी अशोक कुमार कृषि भूमि का सीामाज्ञान करवाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा हैं। परिवादी ने यह भी बताया कि सीमाज्ञान के लिए कुल 8 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया।
उस दौरान परिवादी ने पटवारी को 2 हजार रूपए की रिश्वत दी थी। इसके बाद शुक्रवार को एसीबी की टीम ने पटवारी को ट्रेप करने का जाल बिछाया ओर जैसे ही पटवारी अशोक कुमार ने बाकी बची 6 हजार रूपए की रिश्वत की राशि को हाथ मिला उसी दौरान एसीबी की टीम ने पटवारी अशोक कुमार को धरदबोचा। एसीबी की टीम ने 6 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम अब पटवारी के घर के साथ—साथ बैंक लॉकर्स की तलाशी भी लेगी। पटवारी अशोक कुमार के पास बड़गांव, कालिजंर व कोयल ओलादर पंचायत का भी चार्ज था।