उदयपुर। जिले की कोटड़ा थाना पुलिस ने एक खेत में फसल के बीच में उगा रखे 101 किलों गांजे के पौधे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि नयावास गांव में एक खेत में फसल के बीच में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में कांस्टेबल अर्जुनराम, विश्नाराम, रामनिवास, आजाद सिंह, विक्रम सिंह, जसपाल सिंह, मनीष, सुरेन्द्र की टीम ने नयावास गांव में हीरालाल पुत्र पागता निवासी नयावास कोटड़ा के खेत में दबिश दी और खेत में फसल के बीच में अवैध रूप से उगा रखे गांजा के पौधे वजन करीब 101 किलोग्राम को बरामद कर हीरालाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
00000000000000000000000000000000000000000
अवैध रूप से सोप स्टोन का परिवहन करते 5 ट्रेलर जब्त
उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध रूप से बिना लाईसेंस के सोप स्टोन परिवहन करते हुए पांच ट्रेलर को जब्त किया है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने खाण्डीओबरी टोल के पास नाकाबंदी दौरान सोप स्टोन से भरे 5 ट्रेलरों को चैक करने के लिए रूकवाया। ट्रेलर के चालकों से सोप स्टोन के परिवहन को लेकर दस्तावेज मांगे तो इनके पास दस्तावेज नहीं थी। उसके बाद ट्रेलरों की रॉयल्टी चैक की तो इन ट्रेलरो में रॉयल्ट में दर्शाये गये सोप स्टोन से अधिक माल भरा पाया गया। जिस पर मौके पर 5 ट्रेलरों को जब्त कर लिया।
00000000000000000000000000000000000000000000
अवैध शराब परिवहन करते दो बोलेरो जब्त, 2 गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की पाटिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए दो बोलेरों को जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 54 कार्टून को बरामद किए है। थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि दो बोलेरों में अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल नरवीर सिंह, बदाराम, कांस्टेबल दिलीप कुमार, विरेन्द्र कुमार, हितेश कुमार, ईश्वर लाल की टीम ने नाकाबंदी कर दो बोलेरो को 54 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब के साथ जब्त किया। पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए लक्ष्मण पुत्र कमजी निवासी बाबरी पाटिया उदयपुर, प्रवीण पुत्र नरसी निवासी बाबरी पाटिया उदयपुर को गिरफ्तार किया गया।