रावत ने गुजरात पलायन की समस्या का समाधान निकालने की कही बात
उदयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हुई जो कि 4 अप्रेल तक चलेगी। नामाकंन प्रक्रिया के पहले दिन गुरूवार को उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मन्नालाल रावत ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। रावत ने कुल चार नामाकंन पत्र दाखिल किए। रावत ठीक सवा 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे लेकिन तय मुर्हुत के अनुसार 12.26 मिनिट पर अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया।
नामाकंन से पहले प्रदेश के जनजातिय मंत्री बाबूलाल खराडी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा, उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली, अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रवीण खंडेलवाल सहित कई नेता मौजूद रहे।
गुजरात पलायन की समस्या का निकाला जाएगा समाधान
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ.मन्नालाल रावत ने नामाकंन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मेवाड और खासकर उदयपुर को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया हैं। इससे यहांं पर पर्यटन की प्रबल संभावनाएं हैं। आने वाले समय में पर्यटन को बढ़ावा मिले इस दिशा में कार्य किया जाएगा साथ ही आदिवासी अंचल में अच्छे रोजगार नहीं होने से यहां के लोगों के गुजरात पलायन करने की समस्या पर विशेष ध्यान देकर यहां पर ऐसी व्यवस्थाएं की जाएगी कि आदिवासी समाज के लोग गुजरात पलायन नहीं करे ओर यहीं पर रहकर अपना कार्य करते हुए अपने परिवार की आजीविका के लिए कार्य कर सकें।