उदयपुर। लेकसिटी में बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। 12 और 13 अप्रैल को एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के कारण बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पूरे प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने से कई पर बादल तो कई पर तेज हवाओं के चलने के आसार बढ़ गए हैं। इसके अलावा कई जिलो में बारिश भी हो सकती हैं। लेकसिटी में जहां एक ओर सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। वहीं, दूसरी ओर मंगलवार की रात में तापमान में कमी देखी गई
हवाए चलने के साथ हो सकती बारिश
मौसम विभाग के अनुसार लेकसिटी में आने वाले 2 से 3 दिनों तक मौसम में बार-बार बदलाव देखे जा सकते हैं। 11 अप्रैल को मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 12 और 13 अप्रैल को एक नया मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इसके चलते आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के कारण टेंपरेचर में प्रभाव पड़ेगा। इस साल गर्मी भी तेज पड़ने की संभावना है।