उदयपुर। लेकसिटी में 11 से 13 अप्रैल तक मेवाड महोत्सव आयोजित होगा। इस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ओर नगर निगम की ओर से तैयारियां को पूरा कर लिया गया हैं। मेवाड महोत्सव को लेकर निगम की ओर से 11 एवं 12 अप्रेल को जगदीश चौक एवं गणगौर घाट पर सफाई, पेयजल व्यवस्था, आकर्षक रोशनी, गोताखोर की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं दोनों दिन उदियापोल, सूरजपोल, देहली गेट, चेतक सर्किल, एवं सुखाड़िया सर्किल पर रोशनी व्यवस्था करवाई जाएगी।
इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से आयोजन स्थल पर महिला कांस्टेबल की नियुक्ति, कानून व्यवस्था, पुलिस बैंड की व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था करवाई जाएगी। एवीवीएनएल संबंधित क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निःशुल्क बेरीकेटिंग उपलब्ध कराने व पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से बागोर की हवेली पर रोशनी व्यवस्था व विशिष्ट अतिथियों व विदेशी पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था करने का जिम्मा दिया गया हैं। लेक पैलेस होटल प्रतिनिधि को 11 अप्रैल को गणगौर नाव (सजावट सहित) तथा 6 बोट (मय नाविक) के उपलब्ध कराने, होटल पर रोशनी की व्यवस्था करने एवं 12 अप्रैल को आयोजित होने वाले विदेशी युगल प्रतियोगिता का पुरस्कार प्रदान करने का जिम्मा सौंपा गया हैं।
तीन दिवसीय समारोह में आयोजित होंगे विविध आयोजन
पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ महोत्सव के दौरान 11 अप्रेल को सायं 4 से 6 बजे तक शहर में विभिन्न समाजों की गणगौर सवारी गणगौर घाट पहुंचेंगी। 6 से 7 बजे तक बंशी घाट से गणगौर घाट तक रॉयल गणगौर की सवारी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं शाम को सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा। 10 अप्रेल को सायं 7 बजे गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल के लिए राजस्थानी पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं 11 से 13 अप्रेल को गोगुन्दा में ग्रामीण हाट बाजार के साथ सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा।
महोत्सव के दौरान विशेष सजावट, आतिशबाजी,
इस महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या, शाही गणगौर की सवारी, विदेशी युगल प्रतियोगिता, रोशनी व्यवस्था आदि आकर्षण होंगे। इसके अलावा अभिनव पहल के तहत इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा विशेष योग्यजन और आर्थिक रूप से अशक्त विशिष्ट प्रतिभा रखने वाले बच्चों को भी मंच प्रदान किया जाएगा जिनको उनकी प्रस्तुतियों पर पर्यटन इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
बेस्ट गणगौर सवारी भी होगी पुरस्कृत
उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि गणगौर की विभिन्न समाज की सवारी को भी वंडर सीमेंट द्वारा प्रायोजित नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जिसमें प्रथम रहने वाली सवारी को 51 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाली सवारी को 25 हजार तथा तृतीय स्थान को 15 हजार रुपयों की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।