उदयपुर शहर में इन इन्द्रदेव इतने मेहरबान हैं कि रोजाना हो रही बारिश के बाद झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को दोपहर में कुछ देर हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया वहीं सुबह मदार तालाब के छलकने से मदार नहर होते हुए पानी फतहसागर झील में पहुंच रहा हैं।
24 फीट भराव क्षमता वाला बडा मदार तालाब के छलकने के पानी नहर के माध्यम से फतहसासगर में पहुंच रहा हैं। वहीं छोटा मदार तालाब 1 फीट खाली हैं। इसकी भराव क्षमता 21 फीट हैं। इसके छलकने के बाद पानी और तेजी से फतहसागर में पहुंचेगा। वही पिछले 24 घंटे में सराड़ा में 81 एमएम, सेमारी 67, झल्लारा व सलूम्बर में 51-51, गिर्वा में 48, वल्लभनगर में 37, झाड़ोल में 32, नयागांव में 24, भींडर 17, कानोड़ में 15, लसाड़िया में 14, बड़गांव व कोटड़ा में 10-10, कुराबड़ में 9, मावली में 8, गोगुन्दा में 6, एमएम वर्षा दर्ज की गई। ऋषभदेव में सबसे ज्यादा और खेरवाडा में सबसे कम वर्षा दर्ज हुई।