गांधी ग्राउंड में जनसभा में अमित शाह ने कहा, कन्हैयालाल के हत्यारों को एनआईए ने गिरफ्तार किया और दिसम्बर माह में चार्जशीट पेश कर दी। गहलोत सरकार चाहती तो स्पेशल कोर्ट के माध्यम से हत्यारों को सजा दिलवा देती।
इस पर गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिम्मेदारों को इस तरह बयान देना ठीक नहीं हैं। गहलोत ने कहा कि अमित शाह ने झूठ बोला। कन्हैयालाल के हत्यारों को एनआईए ने नहीं बल्कि चंद घंटो में राजस्थान पुलिस ने पकडा। अमित शाह इस तरह के बयान से राजस्थान की जनता को गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं।