गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर लोग घुमने फिरने या फिर देव दर्शन के लिए निकल जाते है। जहां एक और युवा छुट्टियों में ठंडे स्थानों पर छुट्टिया बिताना पंसद करते है तो वहीं उम्र दराज व्यक्ति देश दर्शन के लिए जाना पसंद करते है। ऐसे में देव दर्शन को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा का विशेष पैकेज लाया है। इस पैकेज के तहत देश के 7 ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।

यह यात्रा न सिर्फ आध्यात्मिक होगी, बल्कि मनोरंजन और ज्ञानवर्धक भी होगी। इस बार तीन इकोनॉमी, स्टैंडर्ड, कंफर्ट कैटेगरी में पैकेज को रखा गया है। पैसेंजर 23 हजार से लेकर 44 हजार तक अपना पैकेज चुन सकते है। यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए करवाई जाएगी और यह 11 दिनों की रहेगी। इस यात्रा के लिए पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है।
11 दिनों की रहेगी यात्रा
आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा 27 अप्रैल से शुरू होगी और 7 मई को यात्री वापस अपने घर को लौट आएंगे। मेवाड़ वासियों के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन अजमेर का होगा। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से इस सफर की शुरुआत होगी। 11 दिनों में सभी को नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ-साथ भेंट द्वारका और द्वारकाधीश मंदिर को देखने का मौका मिलेगा।
यह रहेगा पैकेज
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में कई सुविधाएं होगी। इस बार यात्रा को तीन इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट कैटेगरी में बांटा गया है। इकोनॉमी कैटेगरी में पैसेंजर को 23,560 रुपए प्रति पर्सन देना होगा, जिसमे नॉन- एसी ट्रैन, नॉन- एसी होटल रूम और नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। स्टैंडर्ड केटेगरी में यात्रियों को 33,535 रुपए प्रति पर्सन देना होगा, जिसमें एसी ट्रैन, नॉन- एसी होटल रूम और नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट केटेगरी में 44,250 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है, जिसमें एसी ट्रैन के साथ एसी होटल रूम और एसी बसों की सुविधा मिलेगी।
यात्रा के मुख्य आकर्षण:
7 पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन: द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर।
कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खान-पान सुविधा (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर), ट्रांसपोर्टेशन और मन्दिर दर्शन लाभ।
आरामदायक यात्रा: नॉन- एसी कोच, एसी कोच, स्वच्छता और सुरक्षा का पूरा ध्यान।
सस्ती और आकर्षक कीमत: पूरे परिवार के लिए उचित मूल्य पर आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव।
इंश्योरेंस
केन्द्र सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
सीटों की संख्या: स्लीपर- 640, IIIAC- 70, IIAC- 52