होटल व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारने में दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने गत दिनों गुलाबबाग रोड़ पर दिन दहाड़े एक होटल व्यवसायी को गोली मारने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मेंं से एक आरोपी ऑटो चालक है और उसका होटल व्यवसायी से ऑटो खड़ा करने को लेककर विवाद हो गया था और इसी कारण आरोपियों ने उसे गोली मार दी।
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि 29 नवम्बर होटल व्यवसायी विवेक (26) पुत्र भरतराज सेन निवासी रावजी का हाटा दोपहर ढाई बजे घर से खाना खाकर स्कूटी पर गुलाब बाग स्थित अपनी होटल राजश्री की तरफ जा रहा था, काला जी गोराजी चौराहे से बाहर निकलने के बाद गुलाबबाग रोड़ पर शराब की दुकान के पास पीछे से लाल कलर की पेशन प्रो बाईक पर दो युवक आए। दोनों युवकों ने पहले विवेक को धमकाया, उसके बाद पीछे बैठे युवक ने देशी पिस्टल से विवेक की जांघ पर दो फायर किए। दाहिने पैर की जांघ में गोली मारने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
खून से लथपथ हालत में विवेक घर पर पहुंचा, जहां उसने पिता भरतराज सेन को कहा कि उसे गोली मार दी है और बेहोंश हो गया। जिसे परिजन तत्काल एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर जांघ में लगी दोनों गोलियों को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में थानाधिकारी के नेतृत्व में एसआई विरम सिंह, एएसआई रणजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सरदार सिंह, हैड कांस्टेबल ओमवीर सिंह, शरीफ खान, कांस्टेबल शक्ति सिंह, सुमेर सिंह, ओमप्रकाश, प्रमोद की टीम ने जांच की तो सामने आया कि होटल व्यवसायी विवेक सेन का अब्दुल फरीद नामक एक ऑटो चालक से विवाद हो गया था। उसने ऑटो चालक अब्दुल फरीद को उसकी होटल के बाहर ऑटो खड़ा करने से मना किया था। इसी को लेकर विवाद चल रहा था।
इस पर पुलिस ने शंका के आधार पर अब्दुल फरीद के पुत्र फरहान अख्तर से पूछताछ की उसने अपने साथी के साथ मिलकर गोली मारना स्वीकार किया। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर फरहान अख्तर पुत्र अब्दुल फरीद निवासी छबिला भैरू मार्ग मुखर्जी चौक और इसके साथी मोहम्मद साबिर उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद इस्लामुद्दीन निवासी खैरादीवाड़ा चारभुजा मंदिर के पास सूरजपोल को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जनाना चिकित्सालय के कोटेज वार्ड के पास मिला भ्रूण
उदयपुर। शहर के एमबी चिकित्सालय के जनाना चिकित्सालय के कोटेज के पास में एक 5 माह का भ्रूण पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार एमबी चिकित्सालय मेें जनाना चिकित्सालय के कोटेज एवं सोनोग्राफी के पास नाली में बुधवार को एक 4-5 माह का भू्रण पडा हुआ मिला। यह देखकर लोगों ने चिकित्सालय प्रबंधन को सूचना दी, जिस पर पुलिस को बताया गया। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और भ्रूण को उठाकर एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। थाने में जनाना चिकित्सालय की नर्सिंग अधीक्षक द्रोपदा कुमारी पत्नी शंकर लाल मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक पिकअप ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बाबूलाल पुत्र भैरूलाल मीणा निवासी एकलव्य कॉलोनी मल्लातलाई ने बुधवार को 2.30 बजे उसका अपनी पत्नी मीना बाई व बच्चे काजल, मयंक सभी उसके भाई स्कूटी लेकर मल्लातलाई से मगवास झाड़ोल जाने के लिए निकले थे। 3 बजे उन्दरी हाईवे पर ठेके सामने मोड़ मे एक पिकअप वाले सामने से बाबूलाल की स्कूटी के टक्कर मार दी है, जिससे बाबूलाल गंभीर घायल हो गया। जिसे उसकी पत्नी प्राईवेट वाहन से नाई हास्पीटल चिकित्सालय लेकर गई, जहंा पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ऑफिस में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने कार बाजार के ऑफिस में घुसकर एक युवक से जानलेवा हमला करने में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्यारेलाल पुत्र मगनीराम पालीवाल निवासी विनायक नगर बोहरा गणेश ने 13 जून को मामला दर्ज करवाया कि हिन्द कार बाजार 100 फीट रोड अशोका के पास 2 लोग विनय चौधरी और तेजेन्द्र चौधरी निवासी ज्योती नगर शोभागपुरा अपने हाथों में लट्ठ और तलवार लेकर आए तथा आते ही उसके लडके रूपेश पालीवाल जो कि अपने ऑफिस मे बैठा हुआ था तब इन दोनो ने ऑफिस मे घुसकर उसके लडके रूपेश पालीवाल पर जान से मारने की नीयत से तलवार व ल_ से हमला कर दिया था। उसके लडके रुपेश का सर फट गया तथा हाथ व पांव टूट गए और शरीर पर अन्य जगह भी गंभीर चौटे आई है। मौके पर मौजूद राजेश कपूर ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की ऑफिस पर काम करने वाले मुकेश तथा प्रकाश नागदा ने बीच बचाव किया फिर भी वो लोग नही माने और मारपीट करते रहे। लडके के बेहोंश होने पर उसे मरा हुआ समझकर दोनो भाग गए। उसे ऑफिस से फोन आया कि उसके लडके के साथ मे मारपीट हुई है, जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच करते हुए विजय कुमार पुत्र डालचंद चौधरी निवासी जाटवाडी घंटाघर हाल ज्योति नगर शोभागपुरा सुखेर को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रहा है।
बोतल मेें पेट्रोल नहीं दिया तो महिला-पुरूषों ने पेट्रोल पंप पर किया हमला, मारपीट-तोड़फोड़
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर एक युवक के परिजनों और क्षेत्र की महिलाओं ने एक पैट्रोल पंप पर हमला कर दिया और पैट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी। मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रोस केस दर्ज करवाया है। घटना के विरोध में रामपुरा और मल्लातलाई व्यापार एसोसिएशन ने व्यापार बंद कर प्रदर्शन किया और थाने में जाकर रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार रामपुरा चौराहे पर स्थित कन्हैया फिलिंग स्टेशन नामक पैट्रोल पंप पर एक 15 साल का बच्चा बोतल में पैट्रोल लेने के लिए गया, जहां पर पैट्रोल पंप सेल्समैन ने बोतल में पैट्रोल देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह किशोर यहां पर सेल्समैन को धमकाते हुए चला गया। कुछ देर बाद कुछ लोग इस पैट्रोल पंप पर आए और तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी। इसके बाद रामपुरा व्यापार संघ और मल्लातलाई व्यापार संघ ने इस घटना का विरोध किया और थाने में जाकर रिपोर्ट दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में रिपोर्ट दी। थाने में जगदीश पुत्र नारायण लाल मेघवाल निवासी हॉस्पीटल रोङ मेघवालों का मोहल्ला नाई ने मामला दर्ज करवाया कि 6 दिसम्बर शाम 7 बजे कुछ व्यक्ति पेट्रोल पम्प कन्हैया फिलिंग स्टेशन रामपुरा चौराहा पर बोतल मे पेट्रोल भरवाने आए।
उसके द्वारा मना करने पर उसे जातिगत गालियां दी और पुन: समझाने पर उसे चाकू मारने की धमकी दी और मारने की कोशिश की। इस पर पम्प के दूसरे स्टाफ बीच-बचाव करने लगे एवं हाथापाई की स्थिति बन गई। बात खत्म होने पर एवं आपसी समझाईश के बाद वे चले गए। वापस थोङी देर बाद लगभग 25 से 30 व्यक्ति एवं महिलाएं पम्प पर हमला बोल दिया। सारे स्टाफ को डंडो से एवं पम्प पर रखे अग्रिशमन उपकरणों से मारपीट शुरू कर दी और पम्प पर रखे उपकरणो एवं प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाया, जिसमे ऑफिस को क्षति पहुंचाई और दरवाजा तोङ दिया। मारपीट मे स्टाफ परिक्षित गुर्जर एवं नारायण व उसे भी गंभीर चोट आई।
इसी तरह दूसरे पक्ष मोहम्मद शफ पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी सज्जन नगर ब्लॉक अम्बामाता ने मामला दर्ज करवाया कि समय 7.30 बजे पर उसका बेटा मोहम्मद कैफी जिलानी जो रामपुरा चौराह पर पैट्रोल भराने गया, जहा पर पैट्रोल पम्प पर तैनात दुर्गेश वैष्णव, नारायण सिंह, परिक्षत गुर्जर व जगदीश ने उसके पुत्र का नाम पूछा तो उसके पुत्र ने नाम बताया तो यह लोग आग बबूला हो गए। इसके बाद इन लोगो द्वारा उसके पुत्र के साथ जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके पुत्र के आंख, गर्दन और शरीर के विभिन्न जगहों पर चोंटे आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिअकप व बाइक की टक्कर में युवक की मौत
उदयपुर। जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार रात्रि को पिअकप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
पुुलिस के अनुसार लकुकालेवा के रोन फला निवासी खेमराज मीणा (30) जो बाईक पर किसी काम से जा रहा था। इस दौरान रेलवाड़ा कुड़ी स्थित बांसी मुख्य रोड पर पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक छलकर दूर जा गिरा, उसके सिर में गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने युवक को तुरंत सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।