उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर एक युवक के परिजनों और क्षेत्र की महिलाओं ने एक पैट्रोल पंप पर हमला कर दिया और पैट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी। मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रोस केस दर्ज करवाया है। घटना के विरोध में रामपुरा और मल्लातलाई व्यापार एसोसिएशन ने व्यापार बंद कर प्रदर्शन किया और थाने में जाकर रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के अनुसार रामपुरा चौराहे पर स्थित कन्हैया फिलिंग स्टेशन नामक पैट्रोल पंप पर एक 15 साल का बच्चा बोतल में पैट्रोल लेने के लिए गया, जहां पर पैट्रोल पंप सेल्समैन ने बोतल में पैट्रोल देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह किशोर यहां पर सेल्समैन को धमकाते हुए चला गया। कुछ देर बाद कुछ लोग इस पैट्रोल पंप पर आए और तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी। इसके बाद रामपुरा व्यापार संघ और मल्लातलाई व्यापार संघ ने इस घटना का विरोध किया और थाने में जाकर रिपोर्ट दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में रिपोर्ट दी। थाने में जगदीश पुत्र नारायण लाल मेघवाल निवासी हॉस्पीटल रोङ मेघवालों का मोहल्ला नाई ने मामला दर्ज करवाया कि 6 दिसम्बर शाम 7 बजे कुछ व्यक्ति पेट्रोल पम्प कन्हैया फिलिंग स्टेशन रामपुरा चौराहा पर बोतल मे पेट्रोल भरवाने आए।
उसके द्वारा मना करने पर उसे जातिगत गालियां दी और पुन: समझाने पर उसे चाकू मारने की धमकी दी और मारने की कोशिश की। इस पर पम्प के दूसरे स्टाफ बीच-बचाव करने लगे एवं हाथापाई की स्थिति बन गई। बात खत्म होने पर एवं आपसी समझाईश के बाद वे चले गए। वापस थोङी देर बाद लगभग 25 से 30 व्यक्ति एवं महिलाएं पम्प पर हमला बोल दिया। सारे स्टाफ को डंडो से एवं पम्प पर रखे अग्रिशमन उपकरणों से मारपीट शुरू कर दी और पम्प पर रखे उपकरणो एवं प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाया, जिसमे ऑफिस को क्षति पहुंचाई और दरवाजा तोङ दिया। मारपीट मे स्टाफ परिक्षित गुर्जर एवं नारायण व उसे भी गंभीर चोट आई।
इसी तरह दूसरे पक्ष मोहम्मद शफ पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी सज्जन नगर ब्लॉक अम्बामाता ने मामला दर्ज करवाया कि समय 7.30 बजे पर उसका बेटा मोहम्मद कैफी जिलानी जो रामपुरा चौराह पर पैट्रोल भराने गया, जहा पर पैट्रोल पम्प पर तैनात दुर्गेश वैष्णव, नारायण सिंह, परिक्षत गुर्जर व जगदीश ने उसके पुत्र का नाम पूछा तो उसके पुत्र ने नाम बताया तो यह लोग आग बबूला हो गए। इसके बाद इन लोगो द्वारा उसके पुत्र के साथ जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके पुत्र के आंख, गर्दन और शरीर के विभिन्न जगहों पर चोंटे आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।