उदयपुर। नगर निगम के राजस्व विभाग ने गुरूवार को शहर में यूडी टैक्स नहीं देने वालो के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया है। राजस्व विभाग की टीम ने दो बीयर बार व एक कॉमर्शियल दुकान को सीज किया है। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि गुरूवार को बापू में दो बीयर बार को सीज किया गया वहीं हाथीपोल के लोहा बाजार में एक कॉमर्शियल दुकान को सीज किया।

भटनागर ने बताया कि बापू बाजार स्थित बीयर बार के मालिक संदीप खतुरिया का यूडी टैक्स के रूप में 5,79,317 रूपए बकाया चल रहा था। निगम की ओर से पूर्व में नोटिस जारी किए गए।संदीप खतुरिया ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और न ही यूडी टैक्स को नगर निगम में जमा करवाया। इस पर गुरूवार को नगर निगम के राजस्व विभाग ने बीयर बार को सीज किया। वहीं बापू बाजार के अन्य बीयर बार सिटी क्लब को सीज किया। राजस्व अधिकारी ने बताया कि बीयर बार सिटी क्लब की यूडी टैक्स भी 5,79,317 रूपए बकाया चल रहा था। सिटी क्लब के मालिक मुकेश खतुरिया को भी निगम का नोटिस मिला लेकिन नोटिस का जवाब व यूडी टैक्स जमा नहीं करने पर सिटी क्लब को सीज किया गया।
नगर निगम के राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि लोहा बाजार स्थित फतेह लाल पिता सोहनलाल की दुकान का 8,30, 456 यूडी टैक्स बकाया चल रहा था। लाखों रूपए यूडी टैक्स का बकाया चल रहा था। इस पर गुरूवार को राजस्व विभाग की टीम लोहा बाजार पहुंची और यहां पर दुकान के साथ—साथ एक गोदाम को सीज करते हुए जल्द से जल्द यूडी टैक्स जमा करवाने की बात कही।