उदयपुर शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने गत दिनों गुलाबबाग रोड़ पर दिन दहाड़े एक होटल व्यवसायी को गोली मारने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों में से एक आरोपी ऑटो चालक है और उसका होटल व्यवसायी से ऑटो खड़ा करने को लेककर विवाद हो गया था और इसी कारण आरोपियों ने उसे गोली मार दी।
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि 29 नवम्बर होटल व्यवसायी विवेक घर से खाना खाकर स्कूटी पर गुलाब बाग स्थित अपनी होटल राजश्री की तरफ जा रहा था, काला जी गोराजी चौराहे से बाहर निकलने के बाद गुलाबबाग रोड़ पर शराब की दुकान के पास पीछे से लाल कलर की पेशन प्रो बाईक पर दो युवक आए। दोनों युवकों ने पहले विवेक को धमकाया, उसके बाद पीछे बैठे युवक ने देशी पिस्टल से विवेक की जांघ पर दो फायर किए।
दाहिने पैर की जांघ में गोली मारने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में विवेक घर पर पहुंचा, जहां उसने पिता भरतराज सेन को कहा कि उसे गोली मार दी है और बेहोंश हो गया। जिसे परिजन तत्काल एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर जांघ में लगी दोनों गोलियों को बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया कि होटल व्यवसायी विवेक सेन का अब्दुल फरीद नामक एक ऑटो चालक से विवाद हो गया था। उसने ऑटो चालक अब्दुल फरीद को उसकी होटल के बाहर ऑटो खड़ा करने से मना किया था। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।