उदयपुर जिले के टीडी थाना क्षेत्र में अहमदाबाद से आ रहे एक ट्रक ने हाइवे पर पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया। पुलिस कांस्टेबल ने नाकेबंदी के दौरान ट्रक रुकवाने की कोशिश की थी। हादसे में कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कांस्टेबल राजू मीणा उदयपुर के टीडी थाने में तैनात थे।
उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर थाने के समीप नाकाबंदी चल रही थी। ट्रक अहमदाबाद से उदयपुर की ओर से आ रहा था। उस दौरान यह घटना हुई। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आए जिसमें साफ दिखाई दे रहा हैं कि ट्रक चालक ने जानबूझकर कांस्टेबल को चपेट में ले लिया। ट्रक में क्या भरा हुआ था इस बात की जानकारी अभी किसी के पास नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रक में अवैध सामग्री होने की वजह से ट्रक चालक ने पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया। पुलिस सबसे पहले ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, ताकि पता चल सके कि उसने ऐसा क्यों किया या फिर लापरवाही से हुआ।