प्रदेश में एक बार फिर मौसम के बदलने के साथ शनिवार को लेकसिटी सहित कुल 11 जिलों में बारिश हो सकती हैं। इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। जोधपुर, जैसलमेर में शुक्रवार देर शाम 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चली। अजमेर, बीकानेर, टोंक में भी कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई। जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम में ये
बदलाव हुआ। जयपुर में शुक्रवार को रातभर तेज हवा चली और हल्की बूंदाबांदी हुई।
10 जिलो में जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार को भी पूर्वी और दक्षिण पूर्वी राज्य के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, टोंक, सवाई माधोपुर में हवाएं चली। अजमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर के एरिया में भी ऐसा ही मौसम रहा। जोधपुर के लूणी, भोपालगढ़ एरिया में तेज बारिश हुई। नागौर के कुचेरा में बारिश के साथ ओले गिरे। इससे सभी शहरों में दिन का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जयपुर में भी रात को बूंदाबांदी हुई।
लेकसिटी में छाए रहे बादल, तापमान में भी आई गिरावट
उदयपुर शहर में शनिवार को बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हांलाकि उमस होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली लेकिन मौसम में बदलाव आने से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर उदयपुर में दिख सकता हैं। अगर बारिश होती है तो एक बार फिर मौसम में ठंडक देखने को मिलेगी।