उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में मस्तान बाबा दरगाह के पीछे सुलभ कॉम्पलेक्स के बाहर शुक्रवार को कुत्तों के झुंड ने 4 वर्षीय बच्ची पर हमला किया और उसे नोंच-नोंच कर मार डाला। घटना के बाद से ही क्षेत्र में लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस के अनुसार रमजान माह चलने के कारण उदयपुर में आस-पास के गांवों से और मध्यप्रदेश से फकीर लोग आए हुए है। इन्हीं के साथ रेशमा (4) पुत्री नदीम खान निवासी बंदा सागर मध्यप्रदेश भी अपने माता-पिता के साथ आई है और मस्तान बाबा दरगाह परिसर में रूके हुए है। शुक्रवार होने के कारण जुम्मे की नमाज के चलते सुबह जल्दी तैयार होने के लिए नदीम बच्ची को लेकर सुबह सुलभ कॉम्पलैक्स गया।

सुबह करीब 7.30 बजे नदीम ने बच्ची रेशमा को को नहलाकर तैयार कर सुलभ कॉम्पलैक्स परिसर में बैठा दिया और खुद नहाने चला गया। यहां से बच्ची खेलते-खेलते सुलभ कॉम्पलैक्स के बाहर आ गई। यहां पर कुत्तों ने झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और जगह-जगह से बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची चिल्लाने की आवाज सुनकर नदीम सहित अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे, तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बच्ची को तत्काल चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुत्तों ने बच्ची के गले से मांस खींच लिया, जिससे गले की नली टूट गई। सूचना पर एएसआई रणजीतङ्क्षसह ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।