सीसीटीवी कैमरे मेे कैद हो गई बदमाश की करतूत
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से अज्ञात बदमाश 1 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाश की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें बदमाश बैग चोरी करता नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार कन्हैया लाल पुत्र बेनीराम लबाना निवासी आड़ीवली ने बताया कि वह दोपहर को कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा में गया था। वहां चेक से 1 लाख नकद निकालकर बैग में रखे थे और किसी काम से कस्बे के बाजार में गया। इस दौरान बीच रास्ते में अज्ञात बदमाश ने उसकी शर्ट पर पीछे से गुटखा थंूक दिया। शर्ट साफ करने के बाद कन्हैयालाल सिम पोर्ट कराने के लिए एक मोबाईल शॉप पर गया।
इस दौरान वह दुकानदार के कहने पर उसने नकदी से भरा बैग काउंटर के ऊपर रखकर दुकान के अंदर फोटो खिंचवाने गया। तभी मौका पाकर अज्ञात बदमाश नकदी से भरा बैग लेकर भाग गया। कन्हैयालाल वापस आया तो काउंटर पर नकदी से भरा बैग नहीं था। बैग में 1 लाख नकदए चैक बुक, एटीएम कार्ड, चश्मा व अन्य दस्तावेज थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो एक युवक बैग लेकर जाता हुआ नजर आ रहा था। पीड़ित ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिस पर थाने से जाब्ता आया और सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाश की तलाश में जुट गई है।