

1100 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, मेनार के रामेश्वर एग्रो में बनाया गया था

उदयपुर के खाद्य विभाग और पुलिस की डीएसटी टीम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए चार जगहों पर कार्यवाही करते हुए 1116 किलो मिलावटी पनीर नष्ट किया है। यह मिलावटी पनीर मेनार स्थित रामेश्वर एग्रो मिल्क प्रोडक्ट पर बनाया गया था और शहर में छोटी-छोटी दुकानों और डेयरियों पर सप्लाई किया जा रहा था। […]