प्रदेश में वसुधंरा सरकार के दौरान राजधानी जयपुर के बाहर शुरू राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की परम्परा को भजनलाल सरकार ने बरकरार रखते हुए इस बार राज्य स्तरीय गंणतत्र दिवस समारोह जयपुर से बाहर उदयपुर में करने का फैसला लिया गया हैं। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद उदयपुर ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से तैयारी बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों को कार्य-दायित्व सौंपते हुए राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को भव्य एवं गरिमामयी ढंग से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।

वीसी में विभिन्न विभागों के प्रदेश स्तरीय अधिकारी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए। वीसी के पश्चात जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने डीओआईटी सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने उदयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस समारोह निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ पूर्ण व्यवस्थित ढंग से आयोजित हो।
गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या में होगी भव्य सांस्कृतिक संध्या
उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में भव्य सांस्कृतिक संध्या, गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के साथ बैठक, परेड निरीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा एट होम कार्यक्रमों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व बांटते हुए राज्य स्तर से समय-समय पर प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए।