उदयपुर, 16 मई, 2023। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा तृतीय चरण में चयनित गांव मदार एवं ब्राम्हणों की हुन्दर, पंचायत-समिति, बड़गाव को वर्ष 2022-23 में किये गये सराहनीय प्रयास के लिये राज्यपाल महोदय राजस्थान सरकार ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। राजभवन की अनुशंसा पर युनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी (यु.एस.आर.) के तहत् प्रदेश के प्रत्येक राजपोषित विश्वविद्यालय द्वारा गांव को गोद लेकर उसे स्मार्ट विलेज में रूपान्तरित किये जाने की पहल की गई। राज्यपाल महोदय द्वारा स्वयं वर्ष 2022 में स्मार्ट गांव में विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया।
पूर्व में भी वर्ष 2021-22 एमपीयुएटी के स्मार्ट गांव को प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप स्मार्ट गांव में कृषि, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में अमुल चूल परिवर्तन हुआ। इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण घटक सभी राजकीय एवं गैर राजकीय संस्थानों को साथ लेकर कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है साथ ही कॉरपरेट सोशल रिस्पोसिबिलिटी (सी.एस.आर) के तहत् एक करोड़ रूपये से अधिक के कार्य सम्पादित किये जा चुके है।
वर्ष 2022-23 में विश्वविद्यालय के 130 वैज्ञानिकों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 42 बार भ्रमण तथा माननीय कुलपति ने भी इन गांवों में 04 बार भ्रमण कर कार्य योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न परियोजनाओं द्वारा विकसित तकनीकी एवं यन्त्रों आदि का भी इन गांवों में प्रदर्शन किया गया। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा 36 एक दिवसीय प्रशिक्षणों के माध्यम से 2311 कृषक एवं कृषक महिलाऐं लाभान्वित हुए। विश्वविद्यालय के द्वारा फसल, सब्जी, फल एवं गृह वाटिका उत्पादन परं विभिन्न प्रशिक्षण एवं 165 प्रदर्शन किसानो के खेतों पर आयोजित किये गये। राजस्थान कृषि महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के 168 एन.एस.एस के छात्रों द्वारा स्मार्ट गांव मदार एवं ब्राम्हणों कि हुन्दर में स्वच्छता अभियान, जल प्रबन्धन एवं पोषक अनाज उत्पादन पर जागरूकता रेली आयोजित की गई। बंजर भुमि विकास हेतु ग्राम पचांयत एवं वन विभाग के सहयोग से 175 वृक्ष नीम, करंज, जामुन, सुबबूल एवं मोरिंगा आदि का वृक्षारोपण किया गया। पशुपालन विभाग के सहयोग से पशु चिकित्सा शिविर में 360 पशुओं तथा 590 भेड़ एवं बकरीयों का टीकाकरण किया गया तथा लम्पी वायरस से बचाव हेतु पशुपालकों को जागरूक किया गया। किसान संगोष्ठी का आयोजन कुलपति के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारी परिषद के सदस्यों सहित 175 सम्भागीयों ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया जिसमें 93 रोगियों का उपचार किया गया तथा निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। प्रसार शिक्षा निदेशालय में आयोजित कृषि शिक्षा दिवस पर 3 दिसम्बर, 2022 को ग्राम, मदार से 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा कृषि संग्रहालय का अवलोकन किया। इफको के सहयोग से गेहूं की फसल पर ड्रोन द्वारा नेनो यूरीया का छिड़काव किया गया। जिसमें माननीय कुलपति, निदेशक प्रसार शिक्षा, अधिष्ठाता एवं उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति रही। डीडी किसान दुरदर्शन दल का विश्वविद्यालय द्वारा क्रियान्वित कि जा रही विभिन्न गतिविधियों की विडियों ग्राफी रिकॉर्ड की गई।
प्रत्येक माह में एक विशिष्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के द्वारा स्मार्ट गांव में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस, नशामुक्ति शिविर, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर, प्रौढ़ साक्षात्कार दिवस, पोषक दिवस एवं कम्प्यूटर साक्षात्कार दिवस इत्यादि कार्यक्रमों में 528 छात्र, कृषक एवं कृषक महिलाऐं लाभान्वित हुई। इन गांव में 8 स्वंय सहायता समूह की 120 कृषक महिलायें सदस्य है जो कि सब्जी उत्पादन, सिलाई केन्द्र, अनाज भण्डारण, दुध उत्पादन, सोलर लाईट, सोलर कुकर इत्यादि गतिविधियों से लाभान्वित हो रही है।
गोदित गांव में सी. एस. आर. स्कीम के तहत् सम्पादित किये गये कार्य
सोलर ट्री 5 किलोवाट क्षमता के संयंत्र की स्थापना: नाबार्ड के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदार में सोलर ट्री की स्थापना की गई। जिसकी लागत मुल्य 9.08 लाख है।
ड्रोन: आई. आई. एफ. एल, मुम्बई तथा ब्लूइनफिनिटी लेब्स प्रा.लि. के सहयोग से कीटनाशक/ पेस्टीसाईड/ उर्वरक छिड़काव हेतु 25 किलो ग्राम क्षमता का ड्रोन विश्वविद्यालय को दिया गया। जिसकी लागत मुल्य 30 लाख रूपय है। इसका उपयोग स्मार्ट गांव में किया जा रहा है।
कक्षा कक्ष विद्यालय फर्नीचर: राजस्थान माईन्स एवं मिनरल प्रा.लि के सहयोग से बालिका उच्च प्रािथमिक विद्यालय मदार में 150 बच्चों को टेबल, स्टूल तथा 4 अलमारी 3.94 लाख रूप्ये का फर्नीचर हस्तांतरित किया गया। कम्प्युटर टेबलेट: आई. आई. एफ. एल, मुम्बई के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदार को 50 कम्प्युटर टेबलेट, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर तथा कोविट किट उपलब्ध कराये
सभाभवन: आई. आई. एफ. एल, मुम्बई के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदार मेें कन्वेशन हॉल का निर्माण रू 42 लाख लागत से किया गया है। खेल मैदान की चार दिवारी: राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु विधायक मद से 10 लाख रूपये की लागत से खेल मैदान की चार दिवारी का कार्य प्रगति पर है।