ओल्ड पेंशन योजना के लाभ को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर करीब 1 महीने से धरने पर बैठे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। ऐसे में मंगलवार को दोनों ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विशाल रैली निकाली।
इससे पहले मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रकाश द्वार के बाहर एकत्रित हुए और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत व्यास ने बताया कि राज्य सरकार की उदासीनता के चलते शिक्षकों को अपनी मांगों को लेकर अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने राज्य बजट में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक उनकी यह योजना धरातल पर लागू नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती तब तक विश्वविद्यालय में पूर्णता कार्य का बहिष्कार रहेगा और उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।