महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुआ भूमि पूजन
भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 9 अप्रैल को उदयपुर में भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में होने जा रही विशाल शोभायात्रा और धर्मसभा के निमंत्रण के लिए युवाओं की टोली ने शहर के प्रमुख बाजारों में निमंत्रण रैली निकाली। इसके बाद महाराणा भूपाल स्टेडियम में धर्मसभा के निमित्त भूमि पूजन भी किया गया।
समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि रैली सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्कल होते हुए महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंची। हरिदासजी की मगरी स्थित चतुर्भुज हनुमान मंदिर के महंत इंद्रदेव दास के सान्निध्य में निकली इस निमंत्रण रैली में शामिल युवाओं ने मार्ग में व्यापारी बंधुओं, आम नागरिकों, ग्राहकों आदि को आने वाले भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए 9 अप्रैल को होने वाली विशाल शोभायात्रा और धर्मसभा में पधारने का न्योता दिया। न्योते के साथ यह भी आग्रह किया गया कि वे धर्मसभा के पश्चात प्रसाद लेकर ही लौटें। महाराणा भूपाल स्टेडियम के बाहर युवाओं की टोली ने भगवा पताकाएं लहराते हुए जयघोष भी लगाए। निमंत्रण यात्रा में मातृशक्ति का नेतृत्व अंजू सोनी, रजनी डांगी ने किया।
महाराणा भूपाल स्टेडियम में कार्यक्रम के निमित्त भूमि पूजन किया गया। पंडित यज्ञ आमेटा व पंडित नीरज के पौरोहित्य में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ जजमान गजेन्द्र सिंह देवड़ा – श्रीमती उगम कुंवर ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की। इस अवसर पर समिति के संरक्षक विष्णु नागदा, कपिल चित्तौड़ा, नारायण मेहता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।