उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व गांजे की मांग को लेकर बिहारी युवक की हत्या करने में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बाल अपचारी को डिटेन किया है। आरोपियों ने लूटपाट की नीयत से हत्या की है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि संतोष (30) पुत्र भगलु शाह निवासी समस्तीपुर बिहार हाल रोड़ नम्बर 12 मादड़ी जो बुधवार अपने एक साथी सुजीत के साथ अपने ही एक रिश्तेदार सुबोध के लड़के के बर्थडे पर पार्टी मनाने के लिए बेड़वास उसके घर पर गया था। जहां से रात्रि को पुन: 10.30 बजे अपने घर पर आ रहे थे कि रोड़ नम्बर 12 पर ही उसे बाईक सवार दो युवकों ने रोका और गांजा पिलाने के लिए, नहीं तो पैसा देने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और दोनों आगे रवाना हो गए। बाईक सवार दोनों युवक पुन: आए और फिर से गांजा पिलाने या पैसा देने के लिए कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर सुजीत वहां से भाग गया और इन युवकों ने संतोष के सीने में चाकू से हमला कर दिया और मारपीट कर पैसा लूटकर फरार हो गया। उसे एमबी चिकित्सालय में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल तख्त सिंह, विश्वेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप, नन्दकिशोर गुर्जर, नरेन्द्र सिंह खेडा, नरेन्द्र सिंह, रितिक, किरण, राजुराम, मुकेश, जितेन्द्र, रामजीलाल, नंदकिशोर, समुन्द्र सिंह और स्पेशल टीम प्रभारी देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में एएसआई गजराज, हैड कांस्टेबल योगेश, धमे्रन्द्र, हितेन्द्र, मनमोहन, गणेश सिंह, प्रहलाद, कांस्टेबल उपेन्द्र, अनिल पूनिया, रविन्द्र बुढवार, रामनिवास, करतार, उत्कर्ष, लोकेश राकयवाल की टीम ने शहर में करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक किए।
इसके साथ ही करीबन 50 से अधिक नशेडी व गरदुल्लो से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों को डीएसटी के कांस्टेबल अनिल पुनिया ने दो युवकों को पहचाना। जिस पर पुलिस टीम ने तपिन पुत्र प्रेमचन्द्र यादव निवासी रोशन जी की बाडी सेक्टर 14 व एक बाल अपचारी को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन लोगों ने संतोष की हत्या लूटपाट करने के इरादे से करना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी तपिन के खिलाफ पूर्व में मारपीट, धमकाने, लूटपाट के चार प्रकरण चल रहे है। इसी तरह बाल अपचारी के खिलाफ पूर्व में मारपीट, जानलेवा हमला और लूटपाट के तीन प्रकरण चल रहे है।
70 लाख रूपए मूल्य की 426 ग्राम एमडीएमए के साथ युवक पकड़ा , उदयपुर शहर में सप्लाई करता था आरोपी युवक
उदयपुर। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 लाख रूपए मूल्य की 426 ग्राम एमडीएमए बरामद की है। एसपी योगेश गोयल ने मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। इस दौरान आईपीएस प्रशिक्षु निश्चय प्रसाद, थानाधिकारी अजय सिंह राव, एएसआई देवेन्द्र पुरी, हैड कांस्टेबल भगवती लाल, जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिनेश सिंह, जितेन्द्र सिंह और स्पेशल टीम के प्रभारी देवेन्द्र सिंह देवल के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, योगेश कुमार, धमेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, हितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल करतार सिंह, अनिल कुमार, रविन्द्र कुमार, उपेन्द्र सिंह, रामनिवास, उत्कर्ष और साईबर सेल से एएसआई गजराज, कांस्टेबल लोकेश रायकवाल की टीम ने जोगी तालाब गांव में अम्बामाता घाटी से कृषि मंडी बलिचा जाने वाली 200 फीट रोड पर जोगी तालाब सरकारी स्कूल के पास नाकाबंदी की।
इस दौरान एक कार आई, जिसके चालक ने नाकाबंदी देखकर कार का चालक कार को वापस घुमा कर भागने लगा। जिसका पीछा कर रोका और पूछताछ की तो आरोपी ने अपने नाम हकीम मोहम्मद पुत्र अब्दुल मोहम्म्द निवासी सिंधियो का बडगाँव वल्लभनगर हाल जैन साहब की बाडी के पीछे रोशननगर सविना होना बताया। कार की तलाशी ली तो कार में जीपर लॉक वाली थैली मिली। जिसके एमडीएमए 426 ग्राम एमडीएमए मिली। इसी बाजार में किमत करीब 70 लाख रूपए है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उदयपुर शहर में यह मादक पदार्थ बेचता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एमडीएमए के बारे में पूछताछ की जा रही है।
7 माह की गर्भवती ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 7 माह की गर्भवती महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार चंदा (20) पत्नी ख्यालीलाल गमेती निवासी हकदर फलां देबारी जो सात माह की गर्भवती थी और इसके पेट में दर्द हो रहा था। यह घर में ही इधर-उधर घूम रही थी। सुबह 5 बजे यह घर से लापता हो गई। परिजनों ने इसे गायब देखा तो तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान ही गांव में ही एक कुएं के पास मेंं चप्पल व कंबल पड़ी थी। इस पर परिजनों ने स्थानीय सरपंच को बताया। स्थानीय सरपंच ने इस बारे में पुलिस को बताया। पुलिस मौके पर पहुँची और इस बारे में राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम को बताया। टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम के सदस्यों प्रकाश राठौड़, गोताखोर प्रद्युमन सिंह, कपिल सालवी, भवानी शंकर वाल्मीकि, सोहनलाल, लाल सिंह, पुष्कर चौधरी, रवि शर्मा ने मृतका का शव कुएं से बाहर निकाला। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
11 केवी बिजली लाइन गिरने से नाना-दोहिती की मौत , महाशिवरात्रि पर पूजा का सामान लेने गए थे बाजार, महिला बाइक से उछलकर गिरी
उदयपुर। सलूम्बर के झल्लारा थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर पूजा का सामान लेने जा रहे नाना और दोहिती की मौत हो गई। दोनों को 11000 वॉल्ट की बिजली लाइन से करंट लगा। वहीं नाना की बहन बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी। उसे भी करंट से झटका लगा।
जानकारी अनुसार महाशिवरात्रि पर ढीकाढोला के रहने वाले किसान मोतीलाल मीणा (61) अपनी बहन मावली बाई (60) और 14 साल की दोहिती धूलेश्वरी के साथ बाइक पर पूजा का सामान लेने जा रहे थे। मोतीलाल के घर में पूजा रखी गई थी। तीनों बाइक पर डांगीखेड़ा गांव की मुख्य सड़क से गुजर रहे थे। अचानक बिजली लाइन गिर गई, जिसकी चपेट में तीनों आ गए। नाना-दोहिती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नाना की बहन करंट का झटका लगने पर बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरी। ग्रामीणों ने सूचना देकर विभाग से बिजली सप्लाई बंद करवा दी। हादसे की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया। दोहिती अपने ननिहाल में रहकर ही पढ़ रही थी और आठवीं क्लास में थी। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लड़कियां सप्लाई करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार , ऑनलाइन फोटो भेजकर देता था झांसा, एक नाबालिग भी डिटेन
उदयपुर। सलूम्बर की सेमारी थाना पुलिस ने लड़कियां सप्लाई करने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में गुरुवार देर रात एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक नाबालिग को भी डिटेन किया है।
थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शंकरलाल पुत्र नाथुजी पटेल निवासी खेरूआ जो लड़कियां सप्लाई करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में गुरुवार देर रात एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है। आरोपी ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठता था। ऐप के माध्यम से जब कोई व्यक्ति आरोपी से ऑनलाइन संपर्क करता था। तब आरोपी 5 से 7 लड़कियों की फोटो भेजता था। कस्टमर की ओर से एक फोटो सिलेक्ट करने के बाद 5 से 8 हजार रुपए तक ऑनलाइन मांगे जाते थे। आरोपी लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देता था। खाते में पैसे आते ही वह कस्टमर के नंबर को ब्लॉक कर देता था। आरोपी शंकरलाल आदतन अपराधी है इसके खिलाफ गुजरात के थानों में भी चोरी और ठगी के प्रकरण दर्ज है। शंकरलाल के खातों की जानकारी ली जा रही है ताकी कितनी ठगी की है वह सामने आ सके।