महाशिवरात्रि के पर्व के मौके पर गुरूवार देर शाम से एकलिंगनाथ भगवान के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों की रेलमपेल हो गई। अंबेरी से कैलाशपुरी जाने वाले हाइवे पर हजारों भक्त पैदल मेवाड के महाराजा भगवान एकलिंगनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
देर शाम रवाना हुए भक्त शुक्रवार अलसुबह कैलाशपुरी पहुंचकर भगवान एकलिंगनाथ के किए। हाइवे पर भक्तों की भारी भीड होने से जिल प्रशासन ने एक तरफा यातायात कर दिया। एक तरफ वाहन और एक तरफ भक्तों की भीड मंदिर तक पहुंचती नजर आई।
भक्तों के यह हुजुम इसी तरह हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर एकलिंग नाथ मंदिर पहुंचता हैं। मंदिर पहुंचने पर नियमित दर्शनों में भक्त कतारबद्ध होकर दर्शन करते हैं।
एकलिंगनाथ भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए वहां पर पहले से ही बैरिकेटिंग कर दी जाती हैं।
इसके अलावा अंबेरी से लेकर एकलिंगनाथ भगवान के मंदिर तक जगह—जगह पुलिस के जवान तैनात रहते है ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
भक्तों के लिए लगी जगह—जगह स्टॉले
अंबेरी से लेकर एकलिंगजी मंदिर तक अलग—अलग संस्थाओं की ओर से पैदल जाने वाले भक्तों के लिए अलग—अलग स्टॉले लगाई गई। इन पर व्रत के अलावा सभी प्रकार की खाने पीने की वस्तुओं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
संस्थाओं की ओर से मानव सेवा के लिए इस तरह की स्टॉले प्रतिवर्ष लगाई जाती हैं। इसके अलावा जगह—जगहों पर सांउड भी लगाए और भजनों की स्तुति हुई। भजनों पर भक्त नाचते हुए दिखाई दिए।
खास बात यह है कि उदयपुर नाथद्वारा के बीच फोर लेन बनने के बाद अब यहां पर एक लेने पर भक्तों के लिए जाने के लिए एक लेन को बंद कर दिया जाता है, इससे उसी लेन में स्टॉलो के साथ साउंड सिस्टम भी लग जाते हैं।
कैलाशपुरी में जिला प्रमुख ममता कुंवर ने किया स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन
एकलिंग नाथ की नगरी कैलाशपुरी में महाशिवरात्रि से पूर्व जिला प्रमुख द्वारा स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन कर भक्तों के लिए दो स्ट्रीट लाइट समर्पित की। इससे वहां पर आने वाले भक्तों को अंधेरे में से गुजरना नहीं पडेगा।
इसके अलावा पूरे वर्ष आने वाले भक्तों के साथ स्थानीय लोगों को इस स्ट्रीट लाइट का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी प्रमोद सांभर, पूर्व देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार, प्रेमचंद लोहार, भाजपा नेता अशोक कुमार मोड़, सरपंच नारायण लाल, पंचायत समिति सदस्य भगवती देवी उप सरपंच निर्भय सिंह देवड़ा ,हिम्मत सिंह मोटू लाल वैष्णव ,राजेंद्र माली ,मोहनलाल नागदा ,गणेश गमेती मोहनलाल नागदा, जमनालाल नागदा,राज सिंह राजपूत सहित कई लोग मौजूद थे।