भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति ने अगले चैत्र प्रतिपदा उत्सव को और भी भव्यता से मनाने का संकल्प व्यक्त किया है। इसी संकल्प के साथ समिति की ओर से भामाशाहों, कार्यकर्ताओं, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया। साथ ही, शोभायात्रा में श्रेष्ठ रहीं झांकियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समिति संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि विद्या निकेतन सेक्टर-4 में आयोजित कार्यक्रम में समिति संरक्षक हेमेंद्र श्रीमाली, नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद प्रताप सिंह ने भामाशाहों, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। चित्तौड़ा ने बताया कि झांकियों में प्रथम रामसेतु, वानर सेना व रामायण के विभिन्न पात्रों की झांकी रही जिसे आवरी माता नवयुवक मंडल मनोहरपुरा बड़गांव ने बनाया था। मंडल को 21 हजार रुपये, प्रतीक चिह्न प्रदान किये गए। द्वितीय स्थान पर हिन्दू जागरण मंच की वानर सेना की झांकी रही जिसे 11 हजार रुपये व प्रतीक चिह्न प्रदान किये गए। तृतीय स्थान पर रामभक्त हनुमान की विशाल गदा रही जिसे मीरा नगर शोभागपुरा की टोली ने तैयार किया था। उन्हें 5100 रुपये व प्रतीक चिह्न प्रदान किये गए। शोभायात्रा में 25 से अधिक झांकियां शामिल हुईं थीं।