उदयपुर। देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट यूजी आज 5 मई को पुरे देश में आयोजित होने जा रही है। एजुकेशन काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की परीक्षा 557 केन्द्रों एवं विदेश में 14 शहरों में आयोजित होगी, इसमें 24 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर सांयः 5:20 तक चलेगी। उदयपुर में परीक्षा 20 केन्द्रों पर आयोजित होगी जिसमे लगभग नौ हज़ार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
11 बजे से प्रवेश प्रारंभ
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी दस्तावेज की जाँच, बायोमेट्रिक उपस्थिति, थर्मल स्कैनिंग और फ्रिस्किंग से संबंधित प्रक्रिया के साथ परीक्षा हेतु प्रवेश प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा, जो की 1.30 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर केवल निम्नलिखित वस्तुएं अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी:
* स्वयं की पारदर्शी पानी की बोतल
* एडमिट कार्ड के साथ स्व-घोषणा पत्र (अंडरटेकिंग), एडमिट कार्ड के पेज संख्या 2 पर पोस्टकार्ड आकार का फोटो चिपकाना है
* नीट परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र की एक हार्ड कॉपी ले जानी होगी। किसी भी परिस्थिति में एक उम्मीदवार को नीट प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
* परीक्षा केंद्र पर 1 पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर जाएं जो ऑनलाइन आवेदन पत्र के समय अपलोड की गयी थी ।
* एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजिनल फोटो आईडी लेकर जाना है । आधार कार्ड सबसे उपर्युक्त है, नहीं होने की स्थिति में ई-आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड जैसे कोई भी एक अधिकृत पहचान पत्र स्वीकार्य है।
* दिव्यांग श्रेणी (PwD) के विद्यार्थी को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है।
* परीक्षा हॉल में निरीक्षक द्वारा विद्यार्थियों को पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया जायेगा ।
वर्जित सामान की सूची –
* कोई भी स्टेशनरी सामग्री जैसे पाठ्य सामग्री, कागजात के टुकड़े, ज्योमेट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन / स्कैनर आदि ले जाना वर्जित है
* कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड ले जाना वर्जित है
* अन्य वस्तुएं जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप आदि ना लेकर जाएं
* किसी भी घड़ी/कलाई घड़ी, कंगन, कैमरा, आदि ना ले जाएं
* कोई आभूषण ना पहनें
* कोई खाने योग्य वस्तु खोली हुई या पैक की हुई पानी की बोतल आदि ना ले जाएं
* कोई भी अन्य वस्तु जिसका उपयोग संचार साधनों जैसे माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाकर अनुचित साधनों के लिए किया जा सकता है पूर्णतया वर्जित है
अन्य निर्देश:
* परीक्षा प्रारंभ होने के पहले घंटे और आखिरी के आधे घंटे में किसी भी परीक्षार्थी को बायो ब्रेक नहीं दिया जायेगा, बायो / टॉयलेट ब्रेक के बाद पुनः फ्रिस्किंग एवं बायोमेट्रिक द्वारा एंट्री की जाएगी
* सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी जैमर की व्यवस्था की जाएगी, नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एनटीए एआई का इस्तेमाल करेगी, संदिग्ध को चिन्हित किया जायेगा, इसलिए परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर कोई भी अनुचित गतिविधि ना करें।