देश भर में ईद उल अजहा का त्यौहार 29 जून को मनाया जाएगा। उदयपुर में चांद नज़र नहीं आने के बाद चित्तौड़गढ़ से मिली शरई शहादत के बाद बुधवार को उदयपुर अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने इस बात का ऐलान किया।
अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सैक्रेटी आबिद खान पठान ने हिलाल कमेटी के हवाले से बताया कि माह जिल्लहिज्जा 1444 हिजरी के चांद की शरई शहादत मिलने के बाद औलेमा व मेम्बरान ने मीटिंग करके यह बताया की उदयपुर संभाग में 29 जून 2023 बरोज जुम्मेरात को ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की जाएगी व ईदुल अज़हा का त्यौहार मनाया जाएगा। साथ ही सदर मुजीब सिद्दीकी ने कमेटी की जानिब ये सभी शहर वासियों को माह जिल्लहिज्जा की मुबारक बाद पेश की।