उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के एमबी हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड पर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स से प्रमाण पत्र मिला हैं। इस प्रमाण पत्र के आने के बाद आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. विपिन माथुर ने हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन को प्रमाण सौंपकर खुशी जाहिर की हैं।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. विपिन माथुर ने बताया कि एमबी हॉस्पिटल प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तरी भारत का एकमात्र हॉस्पिटल बन गया हैं जिसे नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड पर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स का प्रमाण पत्र मिला हैं। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र के मिलने के बाद हॉस्पिटल और पूरे स्टॉफ की जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं।
प्रमाण पत्र मिलने के बाद एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि इस प्रमाण पत्र के लिए गत वर्ष अनुशंसा की गई थी। इसके बाद यहां पर एक टीम ने दौरा किया, उस टीम ने यहां की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम ने हॉस्पिटल के अलग—अलग विभागों का दौरा कर सभी जानकारियों को राष्ट्रीय स्तर तक भेजा था। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र मिलने के बाद हॉस्पिटल के स्टॉफ की जिम्मेदारी और बढ गई हैं और उन सभी जिम्मेदारियों को निर्वहन करने की पूरी कोशिश की जाएगी।