उदयपुर जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इन चारो आरोपियों के साथ एक अल्टो कार को भी जब्त किया हैं। इन चारो आरोपियों ने मामूली बात पर विरेन्द्र सिंह राठौड पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। उसके बाद राठौड ने इलाज के दौरान दम तोड दिया।
प्रतापनगर के ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या का जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर चाय की थडी पर विरेन्द्र सिंह अपने दोस्तों के साथ खडा था। उसी दौरान रात्रि में विनोद लौहार, राज वैष्णव, गोपाल सोनी और दुर्गादास वैष्णव अल्टो कार में सवार होकर चित्तौड से उदयपुर की और आ रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर दुर्गादास वैष्णव और विरेन्द्र सिंह राठौड के बीच वीडियो बनाने को लेकर कहासुनी हो गई।
इस पर एक बार कार में सवार चारों लोग फिर से कार में बैठ गए लेकिन बाद में दुर्गादास वैष्णव कार से चाकू लेकर उतरा और हमला कर दिया। इस पर विरेन्द्र सिंह राठौड घायल हो गया। घटना के बाद चारो आरोपी मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरेन्द्र सिंह राठौड को इलाज के लिए एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। परिजनों की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस को इन आरोपियों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस की टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले तब कई जाकर पुलिस को सफलता मिल पाई।