पांच लोगों के झुलसने की सूचना कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया धमाका
बांसवाड़ा जिले की एक सीमेंट फैक्ट्री में शनिवार को हुए अचानक धमाके के बाद आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर से फैक्ट्री में उठता हुआ दिखाई दे रहा था। बताया जा रहा है कि कोयला मिल में लीकेज से हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई।
इस आगजनी में पांच जनों के झुलसने की बात सामने आई हैं। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जिले के झालों का गढ़ा गांव में स्थित इंडिया लिमिटेड सीमेंट फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। सूचना के अनुसार पांचो घायल खतरे से बाहर हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीआई रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोयला मिल में गैस रिसाव के कारण ब्लास्ट हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है।