उदयपुर। जिले में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद मेरिडियन मार्बल प्राइवेट लिमिटेड अंबेरी, उदयपुर की सैलरी खेतों में आ गई मेरिडियन मार्बल का बांध टूट गया और सारी सैलरी खेतों में आ गई, जिससे अंबेरी के समस्त किसनो की खड़ी मक्की और जौ की फसल खराब हो गई। इस सैलरी को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित जगह पर नहीं डाल कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। इसके विरोध में स्थानीय किसान प्रदूषण विभाग के अधिकारियों और इस तरह से अवैध रूप से स्लरी खाली करने वालां के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
बड़गांव पंचायत समिति सदस्य हिरालाल डांगी ने अंबेरी व सुखेर क्षेत्र के किसान कड़ीं मेहनत कर फसलों को उगाया था और अब जब यह फसल परिपक्व होने को है तो बारिश के कारण मेरिडियन मार्बल का बांध टूट गया और सारी सैलरी खेतों में आ गई। जिससे खेतों में सफेद स्लरी की चादर बिछ गई और फसल नष्ट होने के कगार पर है। किसान उगाई कई फसलो को अपनी आँखों के सामने बर्बाद होता देख रो रहे है, लेकिन ना तो मार्बल प्रोसेसर एसोसिएशन और ना ही जिला प्रशासन और ना प्रदूषण विभाग इन पर कोई कार्यवाही करता है। सारे मार्बल वालो ने अपने अपने हिसाब से यही पर जमीन एडजस्ट कर बड़े-बड़े सैलरी के बांध बना रखे है और उनका ढलान किसानों के खेतों की तरफ है। ऐसे में कभी कोई सैलरी का बांध ओवरफ्लो होकर टूट गया तो किसानों के खेत खराब होने के साथ अनहोनी भी हो सकती है और भारी जान माल का नुकसान भी हो जाएगा।
डांगी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मार्बल एसोसिएशन को गोगुन्दा के मदारडा गाँव में डंपिंग यार्ड एलोट कर रखा है, लेकिन कोई भी मार्बल वाला वहाँ सैलरी नहीं डाल कर अंबेरी पुलिया के किनारे अपने लेवल पर बड़े-बड़े बांध बनाकर यहां पर डालकर पर्यावरण और जमीनो को ख़राब कर रहें है। किसानों द्वारा बार-बार आगाह करने पर भी विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने पर यहाँ के किसानों में भारी आक्रोश है। बड़गांव पंचायत समिति सदस्य हिरालाल डांगी ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार विभाग कार्यवाही करने के बजाए अपने घर भरने में लगे है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर अब भी प्रसासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो सब किसान मिलकर एक बड़ा आंदोलन इन प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के किय जाएगा। सभी किसान जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करेंगे।