उदयपुर। महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। साथ ही महावीर जयन्ती पर भव्य शोभायात्रा एवं 1008 दूपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। रविवार को आयड़ स्थित श्री जैन आयड़ तीर्थ पर आत्म वल्लभ आराधना भवन में महावीर जैन परिषद की ओर से आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया द्वारा थे।

समारोह में अध्यक्षता दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत एवं विशिष्ठ अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन थे। महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने सकल जैन समाज के सैकड़ों समाजजनों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में महावीर जयन्ती के 13 दिवसीय कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विस्तार पर जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का आगाज 29 मार्च से जीतो उदयपुर चेप्टर द्वारा लोककला मण्डल में विराट कवि सम्मेलन से होगा तथा समापन 10 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा एवं 1008 दूपहिया वाहन रैली से सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि महामहिम गुलाबचंद कटारिया ने कहां कि महावीर जयंती के कार्यक्रमों की शुरुआत सामूहिक भोजन से हुई और अब 13 दिन के कार्यक्रम हो रही है। यह समाज के विकास का प्रतिक है।
उन्होंने कहां कि उदयपुर में महावीर जयंती के कार्यक्रम अद्भुत व अद्वितीय है। समाज के सभी वर्ग इसमें बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है यह गौरव की बात है। समाज के समाज जनों के लिए धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित होनी चाहिए। ताकि आज की पीढ़ी को जैन धर्म की जानकारी मिल सके। बैठक में यशवंत आंचलिया, जय चौधरी, भंवर सेठ, अंजलि सुराणा, ऋतु मारु , वैभव जारोली, सुधीर चित्तौड़ा, दीपक सिंघवी, अरुण मेहता, प्रिया झगड़ावत , मीना कावडिय़ा, नीता छाजेड़, नीतू गजावत, रचिता मोगरा, अभिषेक संचेती, अरुण मांडोत सहित कई लोग मौजूद रहे।
ये होंगे 13 दिवसीय आयोजन
– शनिवार 29 मार्च को जीतो उदयपुर चेप्टर की ओर से भारतीय लोक कला मण्डल में शाम 7.30 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
– रविवार 30 व सोमवार 31 मार्च को बीजेएस युथ विंग, उदयपुर की ओर से महावीर जैन प्रीमियर लीग (बॉक्स क्रिकेट) का आयोजन होगा।
– मंगलवार 1 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जीतो लेडिज विंग की ओर से आयड जैन मंदिर में जैन फूड कार्निवल का आयोजन होगा।
– बुधवार 2 अप्रैल को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में प्रात: 11 बजे फल वितरण का आयोजन होगा।
– गुरुवार 3 अप्रैल को शाम 6 बजे गणगौर घाट पर वंदे मातरम् (भारत माता आरती एवं पूजन) का आयोजन होगा।
– शुक्रवार 4 अप्रैल को (बीजेएस युथ विंग) की ओर से भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
– शनिवार 5 अप्रैल को महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान की ओर से फतहसागर पाल पर सुबह 7 बजे वरिष्ठ नागरिक मैराथन का आयोजन होगा।
– रविवार 6 अप्रैल को भारतीय जैन संघटना एवं जैन जागृति सेन्टर उदयपुर की ओर से आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में शाम 7.30 बजे विराट भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
– सोमवार 7 अप्रैल को श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से 100 रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में शाम 7 बजे विभिन्न महिला संगठनों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।
– मंगलवार 8 अप्रैल को भारतीय जैन संघटना लेडिज विंग एवं जैन जागृति सेन्टर लेडिज विंग की ओर से सायं 4 बजे ‘साड़ी में नारी’ कार्यक्रम का आयोजन होगा।
– बुधवार 9 अप्रैल को जेएसजी मेवाड रिजन की ओर से 100 रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में शाम 7.30 बजे नवकार महामंत्र जाप एवं 1008 दीपों की आरती का आयोजन होगा।
– गुरुवार 10 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर निगम प्रांगण से रवाना होकर सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, भोपालवाडी, बडा बाजार, घण्टाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहली गेट होते हुए पुन: नगर निगम प्रांगण में पहुंचेगी ।
इन समाज संगठनों, बैण्ड, टेन्ट एवं विद्यालयों को किया सम्माानित
वाहन रैली में शामिल होंगे 1008 से अधिक दुपहिया वाहन
भारतीय जैन संघटना युथ विंग के अध्यक्ष जय चौधरी ने बताया कि श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज के युथ की ओर से विशाल दूपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 1008 से अधिक दूपहिया वाहन पर युवक व युवतियां धवल वस्त्रों में हाथों में जैन ध्वज लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे।