उदयपुर जिले के सायरा में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब कक्षा ग्यारहवीं में अचानक कला संकाय हटा दिया। इससे छात्र— छात्राओं ने हंगामा करने के साथ ही स्कूल पर तालाबंदी कर दी।
स्कूल के बाहर छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए कला संकाय की जगह जबरन विज्ञान संकाय में दाखिला देने की बात कही। छात्र — छात्राओं ने स्पष्ट किया कि वे सभी कला संकाय में एडमिशन चाहते हैं लेकिन यहां पर जबरन सांइस में एडमिशन दिया जा रहा हैं। ऐसे में कुछ देर तक प्रदर्शन के बाद इस पूरे मामले को परिजन पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया के पास ले गए और उन्हें इस मामले से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा।
परिजनों ने बताया कि सीधा अंग्रेजी विद्यालय में ग्यारहवीं में एडमिशन मिलता हैं तो छात्र छात्राएं कैसे अंग्रेजी में सभी विषयों को पढ़ पाएगें वहीं कला संकाय की जगह विज्ञान संकाय में एडमिशन देना गलत हैं। पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने पूरे मामले को सरकार और विभाग तक पहुंचाने की बात कही साथ ही इस समस्या का हल निकलवाने की बात कही। परिजनों ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकलता हैं तो फिर से तालेबंदी की जाएगी और स्कूल में किसी प्रकार से पढ़ाई को नहीं चलने दिया जाएगा।