उदयपुर। शहर के समीप सज्जनगढ़ पर स्थित जस्ता होटल एण्ड रिसोर्ट के सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक की स्थिति गंभीर है। मृतकों के परिजनों ने एमबी चिकित्सालय में हंगामा खड़ा कर दिया और कार्यवाही की मांग पर अड़ गए। राज्य सरकार ने कुछ समय पहले ही बिना सुरक्षा उपकरणों के सेफ्टी टैंक करवाने और इससे होने वाले हादसे पर आपराधिक कार्यवाही का कानून बनाया था।
पुलिस के अनुसार सज्जनगढ़ रोड़ पर जस्ता होटल एण्ड रिसोर्ट स्थित है। इस होटल एण्ड रिसोट प्रबंधन की ओर से सैफ्टी टैंक को खाली करवाया जा रहा था, जिसमें चार युवक को इस सैफ्टी टैंक की सफाई के लिए बुलाया था। इस सैफ्टी टैंक में इन चार युवकों को बिना सुरक्षा उपकरण के उतार गए थे पर सैफ्टी टैंक में जहरीली गैस होने तीन युवकों को चक्कर आ गए और वे टैंक में गिर पड़े, यह देखकर एक युवक बाहर निकल गया और इस बारे में होटल प्रबंधन को बताया, जिस पर होटल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को बताया और मौके पर आई एक टीम ने इन तीनों युवको को बाहर निकाला और एमबी चिकित्सालय लेकर आए, जिसमें से दो युवक विजय कल्याया और महेन्द्र को मृत घोषित कर दिय और तीसरे को भर्ती किया गया।
वहीं तीसरे की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। इधर सूचना पर मृतक के परिजन और समाज जन भी एमबी चिकित्सालय में पहुँच गए और इस घटना पर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन होटल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। मौके पर भारी जाब्ता तैनात है और परिजनों से समझाईश कर रही है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने हाल में ही सैफ्टी टैंक में जहरीली गैसों से होने वाली मौतों पर एक कानून बनाया था कि यदि बिना सुरक्षा उपकरण के कोई सैफ्टी में उतारकर सफाई करवाता है और हादसा होता है तो प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।