उदयपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233-E2 के संभाग 10 के राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रताप नगर परिसर में मुख्य अतिथि मल्टीपल चैयरमेन एमजेएफ लायन रोशन सेठी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस एस सारंगदेवोत तथा लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला की अध्यक्षता में लायंस क्लब ईलिट द्वारा आयोजित संभागीय अधिवेशन “शिवाय” में लायंस क्लब लेकसिटी को कुल 16 (एप्रिशिएसन कैटेगरी में 4, एक्सीलेंट कैटेगिरी में 6 तथा आउटस्टैंडिंग कैटेगरी में 6)अवार्ड प्राप्त हुए।
क्लब सचिव लायन राजमल ओस्तवाल ने बताया कि 9 माह में संभाग के विभिन्न लायंस क्लबों द्वारा किए गए समाज सेवा एवं अन्य विशिष्ट कार्यों के आकलन के आधार पर लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी, जोन चैयरमेन के वी रमेश, तथा प्रेसिडेंट डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान, को संभाग का आउटस्टैंडिंग अवार्ड प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण तथा नेत्रदान हेतु प्रेरित करने के संबंध में भी क्लब को आउटस्टैंडिंग पुरस्कार से नवाजा गया।
एप्रिशिएसन कैटेगरी में लायन के.जी. मूंदड़ा, लायन प्रमोद चौधरी लायन दीपक वाही तथा लायन सुरेश बाबेल को तथा एक्सीलेंट कैटेगरी में क्लब सेक्रेटरी राजमल ओस्तवाल, परमानेंट प्रोजेक्ट, लियो क्लब, बैनर प्रेजेंटेशन, तथा अधिकतम उपस्थित हेतु अवार्ड दिया गया, समारोह में संभाग के कुल 15 क्लबों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने प्रतिभागिता की।