दिसम्बर में होने वाले राजस्थान विधानसभा से पहले प्रदेश में बहस छिड़ी हुई है कि कांग्रेस और भाजपा से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। भाजपा में एक दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री के दावेदार बताए जा रहे है तो कांग्रेस से भी गहलोत के साथ पायलट को दौड़ में माना जा सकता हैं ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड के एक बयान ने हलचल बढ़ा दी हैं।
राठौड़ सीकर में जैन भवन में आयोजित राव राजा कल्याण सिंह की 137 वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मीडिया ने उनसे अगले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?
उन्होंने जवाब में कह दिया कि नरेंद्र मोदी और कमल का फूल होगा। इससे कई न कई यह बात भी साफ होती दिखाई दे रही है कि इस बार वसुधंरा के लिए मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा। पार्टी का आलाकमान अभी तक यह स्पष्ट कर चुका है कि विधानसभा चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा लेकिन अंतिम समय में क्या फैसला होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।