केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में राज्य की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत बिना मतलब के इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं। कोई इस सभा का वीडियो उन्हें भेज दे, पता चल जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय हो गया है। शाह ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री तो गहलोत अपने बेटे वैभव को सीएम बनाने के लिए घुमर रहे है।
अमित शाह ने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं। गहलोत हत्यारों को तो पकड़ना भी नहीं चाहते थे, एनआईए ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई। मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। यही नहीं, जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है।
गांधी ग्रांउड में हुई जनसभा में अमित शाह का उद्घाटन प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मेवाडी पगडी से किया। इसके बाद तीर कमान भी भेंट किए गए। जोशी ने अपने शब्दों से अमित शाह का स्वागत करते हुए जन सैलाब से नारे लगवाए। इसके बाद शाह ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पटना में पिछले दिनों 21 पार्टी के लोग इकट्ठा हुए। ये लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। यदि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे जाए।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए भाजपा ने ही मंत्रालय बनाया। प्रधानमंत्री जी-7 समिट में गए तो कोई उनके ऑटोग्राफ लेने में लगा था, कोई उनके पैर छू रहा था। विश्व में मिल रहा यह सम्मान मोदी या भाजपा का नहीं, मेवाड़, राजस्थान और देश के लोगों का सम्मान है। शाह ने दावा किया कि देशभर में मोदी जी के लिए जो समर्थन दिख रहा है, उससे यह निश्चित है कि 2024 में 300 से अधिक सीटों के साथ एक बार फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 2023 में राजस्थान में भी प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी।
इससे पहले, जनसभा में जब नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अमित शाह को भाषण के लिए बुलाया तो उन्होंने इशारा कर वसुंधरा राजे को बोलने के लिए कहा। अमित शाह के कहने पर वसुंधरा ने भाषण दिया। वसुंधरा से पहले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाषण दिया था, इसके बाद सीधे अमित शाह के भाषण का कार्यक्रम था। शाह के इस कदम के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। यहां पर वसुंधरा ने कहा कि गहलोत सरकार पूरी पांच साल अपना खुद का उत्थान करने में लगी है। उनके मंत्री खुद मंच से यह बात कहते हैं कि सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वसुंधरा ने कहा कि आने वाले चुनाव में हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे, लेकिन कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में न आएं।
जनजातिय विशिष्ठ जनसंवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने जनजाति समाज के लोगों से की चर्चा
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जनजातिय विशिष्ठ जनसंवाद किया। इस मौके पर अमित शाह के साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे, सांसद अर्जुनलाल मीणा, कनकमल कटारा सहित कई लोग मौजूद थे। शहर की निजी होटल में हुए जनजातिय विशिष्ठ जनसंवाद में सबसे पहले अमित शाह ने भारत माता की तस्वीर के साथ-साथ जनसंघ के संस्थापक के फोटो पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर जनसंवाद में जनजाति समाज के प्रमुख लोगों ने अमित शाह ने करीब आधे घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। हांलाकि शाह के इस कार्यक्रम में मीडिया का प्रवेश वर्जित होने से जनसंवाद मंे हुई चर्चा की मुख्य बातों का पता नहीं चल सका लेकिन माना जा रहा हैं कि इस जनसंवाद में जनजाति विभाग के वे सभी लोग मौजूद थे जो कि पार्टी जुड़े हुए थे। ऐसे में शाह ने उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिया।