उदयपुर। जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर की ओर से 6 जून से जनसंवाद यात्रा निकाली जाएगी। भींडर ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी और 25-30 सीटों में कांग्रेस सिमट कर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार से परेशान जनता की वेदना सुनने के लिए जनता सेना 6 जून से यात्रा लेकर गांव – गांव जायेंगे, जन संवाद यात्रा करीब 70 दिनों तक 700 गांवों में जायेगी।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश संरक्षक मांगीलाल जोशी, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, प्रदेश महामंत्री पारस नागौरी आदि उपस्थित थे। भीण्डर ने कहा कि नेता चुनाव हो या सार्वजनिक कार्यक्रम गांव-शहरों में जाकर मंचों से अपनी बात कहकर चले जाते है लेकिन जनता को अपनी आवाज सुनाने के लिए दौड़ लगानी पड़ती है। इसलिए जनता सेना राजस्थान ने तय किया कि वल्लभनगर विधानसभा में एक यात्रा निकाली जाएं, जिसमें आमजन से सीधा संवाद हो सकें।
वल्लभनगर विधानसभा की पीथलपुरा पंचायत से होगी जन संवाद यात्रा की शुरूआत
यात्रा की शुरूआत 6 जून मंगलवार से वल्लभनगर विधानसभा के पीथलपुरा पंचायत के अरनिया गांव से करेंगे। यात्रा करीब 70 दिन तक चलेगी, जिसमें हम विधानसभा के प्रत्येक गांव-ढाणी में जाकर आमजन से मिलेंगे। इस यात्रा में करीब 700 गांव-ढाणी में जाना तय किया है। आमजन की सुविधा को देखते हुए प्रतिदिन शाम से रात्रि के समय ही गांव में यात्रा लेकर पहुंचेंगे। जिससे गांव के चबुतरों, मन्दिरों और घर के आंगन में आमजन के साथ बैठकर उनसे संवाद कर सकें।