उदयपुर में शनिवार सुबह अजीबो-गरीब वाकये ने पूरे शहर को चौंका दिया। जिस महिला को मृत समझकर परिवार के लोगों ने शोक संदेश वायरल किया और अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी थीं, उसकी सांसें एकाएक लौट आईं।
खबर लिखे जाने तक महिला की हालत ठीक बताई जा रही थी। यह सब कैसे हुआ, समझने में कोई चूक रही या वाकई चमत्कार जैसा कुछ हुआ था, इसका पता फिलहाल नहीं लग पाया है, क्योंकि जिन फोन नंबर्स से शोक संदेश वायरल हुआ था, वे बाद में लगातार स्विच ऑफ आने लगे।
कहने-सुनने में भले ही यह सब किसी फिल्मी कहानी जैसा लगे, लेकिन यह वाकया शहर के मधुबन इलाके में रहने वाले हिंगड़ परिवार में हुआ। यहां डॉ. अंजु पत्नी डॉ. नीरव हिंगड़ के नाम से शोक संदेश परिवार-समाज के सोशल मीडिया में वायरल हुआ। घर में रुलाई के बीच परिजनों का आना बना हुआ था। अंतिम यात्रा की भी तैयारी थी। इस बीच सुबह पौने 11 बजे फिर से मैसेज वायरल हुआ। इस बार इसमें अंतिम यात्रा निरस्त होने की सूचना थी। साथ ही लिखा था- ईश्वरीय कृपा और शुभचिंतकों की दुआओं से अकल्पनीय चमत्कार हुआ एवं श्रीमती डॉ. अंजु हिंगड़ की सांसें लौट आई हैं…।
मैसेज का असर ये हुआ कि परिजन हैरान रह गए। हालांकि हिंगड़ निवास पर उनका आना बना रहा। हमारे रिपोर्टर ने पूरा सच जानने के लिए डॉ. नीरव से संपर्क के कई प्रयास किए, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो पाए।