अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भले ही कई कार्यक्रम होते हो लेकिन वे कार्यक्रम नियमित होने चाहिए ताकि उनका लाभ लोग ले सकें हांलाकि वे तो रोज नहीं होते लेकिन उदयपुर नगर निगम के वार्ड नम्बर दस के पार्षद गिरिश भारती ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस से प्रेरित होकर अपने वार्ड में यूआईटी की खाली पड़ी जमीन पर योग गार्डन ही बना दिया।
शहर के मल्लातलाई स्थित राता खेत के पास हर्ष नगर में क्षेत्रीय पार्षद गिरिश भारती ने यूआईटी की बेशकीमती जमीन को भू माफियाओं से मुक्त करवाकर योग गार्डन बना दिया। क्षेत्रीय पार्षद गिरीश भारती ने बताया कि जीवन में योग सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। योग करने से इंसान स्वस्थ रहता है लेकिन क्षेत्र में लोगों के पास योग करने की सुविधा नहीं थी और इसी को देखते हुए क्षेत्र में मौजूद यूआईटी की बेशकीमती जमीन को यूआईटी के सहयोग से मुक्त करवाकर गार्डन का स्वरूप दिया गया। जिसका नाम योग गार्डन रखा गया।
इस गार्डन में ओपन जिम भी लगाया गया है और क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए यहां पर फिजियोथेरेपी सेंटर की भी शुरुआत की जाएगी ताकि वार्ड की जनता अधिक से अधिक लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि की जमीन पर काफी समय से भू माफियाओं की नजर थी और उनके पार्षद बनते ही उन्होंने यूआईटी के तत्कालीन सचिव अरुण हसीजा से संपर्क किया और अरुणा हसीजा के सहयोग से यह जमीन यूआईटी ने अपने कब्जे में ले ली। जिसके बाद यहां पर योग गार्डन बनाने की शुरुआत की गई।