इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत गुरूवार को हुई। महिलाओं को जब स्मार्टफोन मिले तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ तो महिलाएं अपनी बारी के इंतजार में नजर आईं। टाउनहॉल के सुखाड़िया रंगमंच पर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत के पहले चरण में मोबाइल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
स्थानीय अतिथियों के साथ रंगमंच से शामिल महिलाओं ने जयपुर के समारोह को लाइव देखा और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2030 तक राजस्थान देश के अव्वल राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हो जाए इसके लिए हम सब से सुझाव लेंगे। उन्होंने मणिपुर को लेकर भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा।
सुखाडिया रंगमंच में जुटी लाभार्थी महिलाओं व उनके परिवार के सदस्यों में उत्साह था। इस मौके पर आई महिलाओं में से कुछ से जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से बातचीत भी की। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं आई। इस अवसर पर राज्य मंत्री जगदीशराज श्रीमाली, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर पोसवाल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, समाजसेवी विवेक कटारा, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष और जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका मौजूद रहे।