उदयपुर। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति व नगर निगम के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल को होने वाली विशाल शोभायात्रा व धर्मसभा के लिए हर मोर्च पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। एक तरफ बाजारों में भगवा पताकाएं, बैनर-पोस्टर, भारतीय नववर्ष के आगमन की सूचना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर रंगोली सज रही हैं। इसके अलावा शहर के गांधी ग्राउंड में होने वाली विशाल धर्मसभा के लिए मंच बनकर तैयार हो गया हैंं साथ ही एक लाख से ज्यादा लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई हैं। मुख्य मंच पर बैठने वाले व्यक्तियों की सूची बनकर तैयार हो गई हैं।
भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि शहर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा टाउन हॉल से रवाना होगी जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी ग्राउंड पहुंचेगी। इस शोभायात्रा के लिए टाउन हॉल से लेकर सूरजपोल तक शोभायात्रा मार्ग को युवाओं की टोलियों ने रंगोली से सजा दिया है। देहलीगेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल आदि चौराहों पर रंगोली बनाई गई गई हैं। वहीं शोभायात्रा व धर्मसभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। धर्मसभा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व लौटते समय महाप्रसाद वितरण की व्यवस्थाओं को बैठको के माध्यम से अंंतिम रूप दिया गया।
देर रात तक सजते रहे कलश
विशाल शोभायात्रा के अवसर पर कलश यात्रा के लिए सोमवार देर रात तक कलश पूजन व कलश को सजाने का कार्य जारी रहा। कलश यात्रा संरक्षक दिनेश भट्ट, संयोजिका अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में मातृशक्ति कार्यकर्ता देर तक जुटी रहीं। इस अवसर पर समिति संयोजक रविकांत त्रिपाठी, संरक्षक विष्णु नागदा, कपिल चित्तौड़ा, अंजू सोनी, मंजू शर्मा आदि उपस्थित थे।
गांधी ग्रांउड में होगें सुरक्षा के पुख्ता इंंतजाम
नववर्ष के मौके पर गांंधी ग्राउंड में होने वाली धर्मसभा में अंतराष्ट्रीय शिवकथा वाचक पंंडित प्रदीप मिश्रा शिरकत करेंगे ओर धर्मसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए गांधी ग्राउंड में लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमडने वाली हैं। इसके लिए गांधी ग्राउंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां पर आने वाले लोगों के लिए प्रवेश द्वार अलग बनाए गए हैं जबकि पंडित प्रदीप मिश्रा दूसरे द्वार से प्रवेश करेंगे। उनकी सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा।