उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-

1. 09003/09004, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली-मुम्बई सेट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाडी संख्या 09003, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.03.25 से 28.03.25 तक (07 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10.00 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09004, दिल्ली-मुम्बई सेट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक (07 ट्रिप) दिल्ली से बुधवार व शनिवार को 13.05 बजे रवाना होकर गुरूवार व रविवार को 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिडवाडा, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ ,जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 04 सैकण्ड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार/गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डब्बे होंगे।
2. 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक (07 ट्रिप) साबरमती से गुरूवार व रविवार को 17.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को 17.00 बजे हरिद्वार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.25 से 31.03.25 तक (07 ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को 21.00 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 22.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किषनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
3. 09651/09652, उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 09651, उदयपुर सिटी-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक (03 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 03.30 बजे पटना पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09652, पटना-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25 से 27.03.25 तक (03 ट्रिप) पटना से प्रत्येक गुरूवार को 06.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
4. 09623/09624, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.03.25 व 18.03.25 को (02 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.30 बजे फारबिसगंज पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25 व 20.03.25 को (02 ट्रिप) फारबिसगंज से प्रत्येक गुरूवार को 09.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बेगू सराय, खगडिया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट व अररिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।