राजस्थान के उदयपुर जिले में इन दिनों डोडे चूरे की तस्करी में अब तस्कर लग्जरी गाड़ियों का उपयोग कर रहे है ताकि किसी को भनक नहीं लगे लेकिन जिल के नेशनल हाइवे 48 पर खेरोदा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 220 किलो अवैध डोडे चूरे को जब्त किया है। इसकी तस्करी में काम आने वाली लग्जरी ब्रेजा गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया। हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
तस्करों को रोकने के लिए पुलिस को टायर को करना पडा ब्लास्ट, तस्कर भागने में रहे सफल
खेरोदा थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि गुरूवार की देर रात टीम के साथ नेशनल हाईवे 48 पर भटेवर के समीप नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की ओर आती एक लग्जरी ब्रेजा कार को रुकवाया। पुलिस टीम को देखकर नाकाबंदी तोड़कर तस्कर वहां से भाग छूटे। भागते तस्करों पर पुलिस ने फायर कर कार के टायर को ब्लास्ट किया। इस दौरान तस्कर मौके से कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस कार को थाने ले आई और उसमें रखे कट्टो की गिनती की तो कुल 11 कट्टों में 220 किलो अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था।
खेरोदा पुलिस ने 5 महीनों में कुल 9 कार्यवाही, 1 टन से अधिक जब्त किया अवैध डोडा चूरा
थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि जनवरी से अब तक पुलिस ने कुल 9 अलग—अलग कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। इसमें कुल 1 टन से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त किया है साथ ही लग्जरी गाडिया भी जब्त की है। उन्होने बताया कि 14 फरवरी को 136.200 किलोग्राम डोडा चुरा पकड़ा व तस्कर को भी गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही के दस दिन बाद 24 फरवरी को 301 किलो डोडा चुरा पकड़ा जहां पुलिस और तस्करों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जबकि 1 मार्च को पुलिस ने 252 किलो डोडा चुरा बरामद किया है, 12 मार्च 101 किलों डोडा चुरा, 13 मार्च को 395 किलो डोडा चुरा,अप्रैल में 45 किलो तो मई माह की पहली इस कार्यवाई में 220 किलो डोडा चुरा पकड़ा है।