मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में सरकार रिपीट करवाने के लिए हर वह संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे सरकार की वापसी होती नजर आए। रोज़ाना उनकी ओर से आमजनता के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी बचा हैं ऐसे में सीएम गहलोत अब अब अपने ड्रीम विजन “मिशन 2030” को लेकर आज से यात्रा शुरु कर रहे हैं।
9 दिन की यात्रा में 18 जिले शामिल
अपनी 9 दिनों की यात्रा में जयपुर से सीकर, नागौर , हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, फिर नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा, पाली का दौरा करेंगे। 3 अक्टूबर को सीएम उदयपुर पहुंचेगे।
यात्रा की शुरुआत बिड़ला ऑडिटोरियम से
इस यात्रा की शुरुआत सीएम गहलोत ने बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के लिए जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। साभागर में वह ज्वैलर्स, रत्न व्यापारियों, ज्योतिषियों और कारीगरों के साथ बातचीत करेंगे
आचार संहिता लागू होने से पहले मिशन 2030
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने से पहले मिशन 2030 के हिस्से के रुप में मुख्यमंत्री यात्राओं की योजना बनाई गई हैं। इन यात्राओं के तहत वह राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों को कवर करेंगे। सीएम टाउन हॉल में बैठकें, युवा संवाद, महिला सम्मेलन, सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे और मंदिरों का दौरा भी करेंगे। इन यात्राओं का मुख्य लक्ष्य मिशन 2030 के लिए लोगों के सुझाव लेना हैं।