राजस्थान के मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश वासियों को सौगातों से नवाज़ रहे हैं। राजस्थान में 50 ज़िलो की घोषणा के बाद अब प्रदेश में नई 13 नगर परिषद का किया गया गठन हैं। इन नई नई नगर परिषदों का गठन किया गया हैं।
ये हैं नई नगर परिषद
खैरथल, केकड़ी, शाहपुरा (अजमेर जोन), फलौदी, डीडवाना, डीग, अनूपगढ़, नीमकाथाना, बहरोड़, सांचौर, सलूंबर, तिजारा और दूदू नगर परिषद का किया गया गठन, इन सभी नगर पालिकाओं को किया गया कम क्रमोन्नत, इन्हें नगर परिषद में किया गया क्रमोन्नत, इसके लिए सरकार ने निर्धारित मानकों में छूट दी।
बता दे कि 13 नगर पालिकाओं को नगर परिषद में क्रमोन्नत के बाद शहरों में विकास की गति में परिवर्तन होगा। नगर परिषद बनने से इन क्षेत्रों को केंद्र व राज्य का फंड ज्यादा मिलेगा। रूरल के बजाय अर्बन एरिया के लिए अधिक फंड मिलता है। इससे विकास कार्य हो सकेंगे।